रीवा। जिले में चोरी की वारदातों में लगातार ईजाफा हो रहा है, शहर के वार्ड क्रमांक 26 थाना समान क्षेत्र में चोरी की वारदाते लगातार सामने आ रही है। हद तो इस बात की है कि अब जानवर भी असुरक्षित हो गए है। गुरुवार को आए ऐसे ही एक मामले ने लोगो को हैरान कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मालवीय स्कूल के बगल से लालन टोला मार्ग वार्ड क्रमांक 26 के रहने वाले हीरेन्द्र तिवारी ने थाना समान में शिकायत करते हुए बताया कि बुधवार की सुबह करीब 8 बजे उनके द्वारा अपनी 14 माह की बछिया को घर के बगल के खेत में रस्सी से बांध दिया गया था। कुछ घंटो बाद जब घर के सदस्य उसे पानी पीलाने के लिए गए तो वह नहीं थी। रस्सी इतनी मजबूत थी कि उसे 14 माह की बछिया द्वारा तोड़ा नहीं जा सकता है, कसी द्वारा बछिया को चोरी किया गया है। आस-पास उसकी खोज की गई लेकिन वह नहीं मिली, जिसके बाद थाने में आकर शिकायत दी गई। बछिया जिसका रंग मेहरून, माथे में सफेद चंदन और कान में पीला टैग लगा हुआ है। जिसका टैग पंजीयन उनके नाम से ही है और यहीं हीरेन्द्र तिवारी ही बछिया के मालिक है।
पुलिस ने शिकायत ले जांच कर रही है। बताया गया कि बीते कुछ माह में लालनटोला मार्ग में चोरी की कई वारदाते सामने आई हैं, इतना ही नहीं इस रोड में निकलने पर खाली पड़े खेतो में देर शाम होते ही शराबखोरी होने लगती है। जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।
०००००००००००००००