सतना। सतना से चित्रकूट की ओर जा रहे सब इंस्पेक्टर की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार कार जाकर खम्बे से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की सब इंस्पेक्टर सहित उनके चालक को ज्यादा चोंटे नही आई। जानकारी के मुताबिक सतना जिले के नयागांव ( चित्रकूट) थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आशीष बरकड़े की कार बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आशीष सतना से चित्रकूट जा रहे थे तभी मझगवां बाइपास के समीप उनकी कार अनियंत्रित हो कर बिजली के खम्भे से टकरा गई और टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई।
कार में उस वक्त आशीष और ड्राइवर थे। कार की तेज टक्कर के चलते एयर बैग खुल गया जिससे उनकी जान बची। कार की जोरदार टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली की तार टूट कर सड़क पर गिर गईं। हादसे के कारण इस मार्ग पर यातायात भी अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलते ही मझगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची, बिजली कंपनी के अमले को भी बुलाया गया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका। बताया जाता है कि कार के सामने अचानक कोई जानवर आ गया। जिसे बचाने की कोशिश में कार बेकाबू हो गई और बिजली के खंभे से टकरा गई।