रीवा। मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर में एक और वन्यजीव की मौत हो गई है। इस मर्तबा मरने वाला वन्यजीव तेंदुआ है। इसे रेस्क्यू कर लाया गया था। डॉक्टर और प्रबंधन की लापरवाही से इसकी जान चली गई। वन विभाग के अधिकारियों ने गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर मामले को दबा दिया।
विंध्य को खोई हुई पहचान तो मिली लेकिन उसे बचाने में चिडिय़ाघर प्रबंधन फेल हो रहा है। सालों बाद मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर और व्हाइट टाइगर सफारी में सफेद बाघ की वापसी हुई थी। उसे भी बचाने में प्रबंधन फेल रहा। अब तक कई सफेद बाघों की जान जा चुकी है। यहां तक तो ठीक भी रहा लेकिन तेंदुओं, बब्बर शेर व शाकाहारी वन्यजीवों की भी जान यहां खतरे में हैं। लॉकडाउन के दौरान एक ही साल में यहां कई बाघों की जान चली गई थी। इस साल हालात सामान्य रहे लेकिन अब फिर से यहां मौत की आहटें सुनाई देने लगी है। इस साल फिर मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। हाल ही में एक तेंंदुआ की मौत हुई है। मौत के बाद तेंदुआ का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के बाद मामले को भी दबा दिया गया।
रेस्क्यू करके लाया गया था
सूत्रों की मानें तो जिस तेंदुआ की चिडिय़ाघर में मौत हुई है। उसे रेस्क्यू करके लाया गया था। तेंदुआ लंबे समय से बीमार चल रहा था। इलाज सही नहीं मिलने से तेंदुआ ने दम तोड़ दिया। तेंदुआ की मौत को प्रबंधन ने दबा कर रखा। बाद में जानकारी में लीपापोती कर शासन को पीएम रिपोर्ट भेज दी गई।
विस में दी गई जानकारी के अनुसार
मृत वन्यप्राणी मृत्यु दिनांक
हिरण, मादा 10 अप्रैल 2016
हिरण, मादा 20 अप्रैल 2016
सफेद बाघ राधा 6 दिसंबर 2016
हिरण, मादा 14 फरवरी 2017
सांभर, मादा 25 मार्च 2018
सांभर, मादा 02 मई 2018
बार्किंग डीयर, मादा 16 मई 2018
बार्किंग डीयर, मादा 19 मई 2018
बार्किंग डीयर, नर 29 मई 2018
बार्किंग डीयर, नर 05 जून 2018
तेंदुआ पूनम 10 फरवरी 2019
लॉयन फीमेल 12 अक्टूबर 2019
लॉयन मेल 25 अक्टूबर 2019
थामिन डीयर, मादा 26 जनवरी 2020
स्वेम्प डीयर, मादा 12 मार्च 2020
थामिन डीयर, मादा 17 मार्च 2020
बार्किंग डीयर, नर 21 मार्च 2020
हॉग डीयर, नर 20 अप्रैल 2020
बंगाल टाइगर दुर्गा 22 अप्रैल 2020
लॉयन 19 जून 2020
हॉग डीयर, मादा 17 जुलाई 2020
लॉयन 2 अक्टूबर 2020
काला हिरण, मादा 24 अक्टूबर 2020
लायन 02 नवंबर 2020
व्हाइट टाइगर गोपी 23 दिसंबर 2020
बंंगाल टाइगर नकुल 31 दिसंबर 2020
ब्लैक बग 27 जुलाई 2021
चिंकारा 7 अगस्त 2021
०००००००००००००००