रीवा। घर से नौकरी करने दमन गए एक युवक की दमन में हत्या कर दी गई। हत्यारे रीवा जिले की ही हैं जो नौकरी करने दमन गए थे। आरोपियों ने 8 दिन पूर्व 24 अगस्त को युवक को मारकर साक्ष्य छिपाने के लिए कचरे के ढेर में फेंक दिया था। पताशाजी न चलने पर दमन पहुंचे परिजनों ने दमन पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो शव बरामद हुआ। 7 दिन तक कचरे में पड़े रहने के कारण शव छत बिछत हो गया था। जिसे आज रीवा लाया ।
घटना के संबंध में मिलीा जानकारी अनुसार 18 वर्षीय युवक शिवम सिंह पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम पैकन गांव थाना गढ़ नौकरी करने के लिए दमन गया। दमन में उसके कुछ रिस्तेदार भी रहते थे। वह पिछले ढाई माह से दमन में नौकरी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक 24 अगसत को रात साढ़ 10 बजे के बाद उसका घर से संपर्क बंद हो गया। फोन बंद आने पर परिजनों द्वारा दमन में रहने वाले परिचित के अन्य लोगों से पूछतांछ की जिसमें बताया गया कि वह डियूटी से लौटा ही नहीं। तीन दिन पता न चलने पर उसका चचेरा भाई नागेंद्र सिंह दमन पहुंचा और दमन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी। इसके बाद लोगों से संपर्क कर संदेहियों के संबंध में पुलिस को बताया।
संदेह के आधर पर पुलिस ने रीवा जिले के लालगांव निवासी रविशंकर कृष्ण बिहारी पटेल व राजू जग किशन पटेल पटेहरा मऊगंज को 31 अगस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो आरोपियों ने हत्या करना कबूल लिया और बताया कि पहले बियर बार में खिलाया फिर दूर ले जाकर बियर की बोतल व पत्थर से मारकर उसकी हत्याकर दूर जंगल में कचरे के ढेर में फेंक दिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद किया। आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद दमन पुलिस ने 5 दिन की रिमांड में लिया है।
पुलिस ने कुछ और संदेहियों को भी गिरफ्तार किया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस उक्त लड़की व उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस उक्त लड़की व मृतक के बीच वाट्सअप चैटिंग के आधार पर जांच कर रही है। इस हत्या में कौन-कौन शामिल हैं पुलिस की फाइनल जांच के बाद स्थिति साफ होगी।