रीवा। 110 करोड़ से बनी एनएच 135 बी सड़क फिर धंस गई है। पहले मार्तण्ड स्कूल के पास सड़क कई मीटर धंस गई थी, अब पीजीबीटी कॉलेज के सामने सड़क बीच से ही धंसने के साथ ही उखडऩी शुरू हो गई है। सड़क बीच से पूरी तरह से धंस गई है, जो चलने लायक नहीं है। हादसा होने की संभावना बढ़ गई है।
ज्ञात हो कि रीवा से डभौरा मार्ग को एनएच घोषित कर दिया गया है। भूतल परिवहन मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन के बाद इस सड़क का नाम एनएच 135 बी रख दिया है। इतना ही नहीं एनएच घोषित होने के बाद इसके चौड़ीकरण की भी स्वीकृति जारी कर दी गई। पहले इसका निर्माण एनएच और एमपीआरडीसी आधा आधा कर रहे थे। बाद में एमपीआरडीसी ने सड़क एनएच को हैंडओव्हर कर दिया। अब सारी जिम्मेदारी एनएच के पास ही है। फिर भी इस सड़क की मॉनीटरिंग प्रॉपर नहीं हुई। यही वजह है कि घटिया निर्माण के कारण सड़क, नाली सब धंसने लगी हैं। पहले सड़क कई फीट मार्तण्ड स्कूल क्रमांक दो के सामने ही धंस गई थी। इसे किसी तरह कंपनी ने दुरुस्त किया। इसके बाद अब आगे भी सड़क बीच से ही धंसने और उधडऩे लगी है। इस सड़क का निर्माण तो पूरा कर लिया गया लेकिन कई जगह पर इसी तरह की खामियां सामने आ रही हैं। शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के सामने सड़क बीच में ही धंस गई है। सड़क के दोनों पाट बीच में धंस गए है। ऐसे में वाहन का दुर्घटनाग्रस्त होना तय है। जल्द ही इस सड़क के फिर से सुधार की जरूरत है।
कोटा की कंपनी ने किया निर्माण
राजस्थान कोटा की कंपनी जैनको को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी। रीवा से सिरमौर तक सड़क को करोड़ों की लागत से बनाकर तैयार की है। कंपनी का काम पूरा हो गया है। सिरमौर से डभौरा काम भी जल्द ही शुरू होने वाला है। बजट की स्वीकृति भी मिल गई है। टोल भी सड़क पर तैयार कर लिया गया है, लेकिन जो सड़क बनाई गई है वह भी खराब होने लगी है। सबसे खराब हालत शहर के अंदर की है। सड़क स्मूथ नहीं है।
मार्तण्ड स्कूल के सामने धंसी थी सड़क और नाली
इस सड़क के निर्माण और गुणवत्ता को लेकर शुरू से ही सवाल खड़े हो रहे थे। नालियां जो बनाई गईं, वह कई जगह धंस चुकी है। सड़क भी मार्तण्ड स्कूल के सामने कई फीट धंस गई थी। इसे उखाड़कर दोबारा बनाया गया। इसी तरह मार्तण्ड स्कूल के दूसरी तरफ की फीट लंबी नाली भी जमींदोज हो गई थी। इसे भी दोबारा दुरुस्त कराया गया था।
अब यहां की सड़क हुई खराब
मार्तण्ड स्कूल के सामने कई मीटर सड़क नीचे धंस गई थी। इसे तोड़कर कंपनी को दोबारा बनाना पड़ा था। सड़क धंसने पर कई तरह के आरोप कंपनी के कार्य और गुणवत्ता पर लगे थे। उस खामी को कंपनी ने किसी तरह से पाट दिया लेकिन अब दोबारा से शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा के सामने की सड़क फिर से धंस गई है। कई मीटर तक सड़क खराब है। इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
गुणवत्ता को लेकर हुई थी शिकायत
मार्तण्ड स्कूल क्रमांक दो के सामने ही सड़क पूरी तरह से धंस गई थी। इसकी शिकायत कलेक्टर और कमिश्नर से की गई थी। शिकायकर्ता की शिकायत पर कलेक्टर और कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए थे। ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा के अधीक्षण यंत्री को जांच कराकर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर के निर्देश पर अधीक्षण यंत्री आरईएस ने तीन लोगों की टीम गठित की थी। इसमें कार्यपालन यंत्री ग्रामीण आरईएस क्रमांक एक, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी उपसंभाग रीवा के दो एसडीओ को शामिल किया गया था। बाद में कार्यपालन यंत्री ही प्रभारी अधीक्षण यंत्री बन गए। उन्होंने फिर इसमें चार सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी थी। कमेटी ने 23 जुलाई 2020 को जांच की थी, लेकिन मामले में कुछ नहीं हुआ।
०००००००००००००००००