रीवा। गोविंदगढ़ तालाब की सफाई का महाअभियान रविवार से शुुरु कर दिया गया। गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह के आदेश पर सीएमओ हेमंत्र त्रिपाठी द्वारा इस महाअभियान को शुरु करने की पहल की गई। वर्षो से बंद गोविदंगढ़ तालाब के साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया। हेमंत त्रिपाठी ने बताया कि पहले चरण में तालाब के घाटों को साफ किया जा रहा है, इसके बाद योजना के अनुसार गोपालबाग से लेकर लेकव्यू रिसार्ट कैनाल तक सफाई कराई जाएगी। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत तालाब व घाटों में भी विशेष अंक मिलने है और टीम इन मानको पर भी नगर परिषद् को परखेगी जिससे इसका बड़ा लाभ नगर परिषद् को मिलेगा।
सीएमओ हेमंत्र त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय लोग भी तालाब की साफ-सफाई को लेकर आगे आ रहे हैं और श्रमदान कर स्वच्छता सर्वेक्षण में विशेष योगदान दे रहे हैं। उन्होंन स्थानीय लोगो से अपील की है कि अधिक से अधिक श्रमदान कर तालाब को स्वच्छ और साफ करने में अपना योगदान दें ताकि नगर परिषद् को स्वच्छता सर्वेक्षण में भी अच्छे अंक मिल सके और तालाब की सुंदरता बढ़ाई जाए।
०००००००००००