रीवा। रीवा से ग़ोविंदगढ़ मार्ग पर एक बार फिर सड़क हादसे से एक छात्र की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सेमरिया के डकोरा निवासी नितेश द्विवेदी जो कि रीवा में रहकर पढ़ाई करता था। सुबह वह बिछिया थाना क्षेत्र के कुठलिया की ओर जा रहा था कि ग़ोविंदगढ़ मार्ग पर सामने से आ रही बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और वह सड़क पर गिर गया। उसके सर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जानकारी स्थानीय लोंगो ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेके संजय गांधी अस्पताल भिजवाया। परिजनों को भी सूचना दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सड़क खराब होने की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर आपस मे भीड़ गई और यह गंभीर हादसा हो गया। बताया कि कई हादसे इस मार्ग पर हिट रहते हैं।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now