रीवा। जिले के हनुमना क्षेत्र के पिपराही चौकी में महिला के साथ हुई ज्यादती रोंगटे खड़े कर देने वाली है, हैरानी इस बात की है कि युवती के साथ हुई इस ज्यादती के बाद भी वह किसी से कुछ नहीं बोल सकी और चुपचाप घर में जाकर रोते-बिलखते हुए सो गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब भाई के पास घटना वीडियो पहुंचा, हालांकि यह वीडियो गैंगरेप का नही था मात्र छेड़छाड़ का था लेकिन इस वीडियो से ही पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने जांच की तो यह बड़ा खुलासा हुआ।
बताया गया कि 19 वर्षीय युवती के साथ आरोपियों न बारी-बारी से दुष्कर्म किया। एक अक्टूबर को हुई इस घटना के बाद आरोपियों से युवती के भाई को दो दिन बाद सुबह धमक दिखाने के लिए वीडियो भेज दिया। भाई ने वीडियो की जानकारी के बाद पुलिस को इसकी शिकायत करते हुए छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करा दिया। अभी तक भाई को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसकी बहन के साथ इतनी बड़ी ज्यादती की गई है। जब घटना का वीडियो सामने आया तो एक दिन बाद बाद पुलिस को गलत होने की आशंका हुई।
यह है पूरी घटना… क्लिक करें
READ ALSO-Rewa: किशोरी के बाद अब महिला से गैंगरेप, इस वारदात में भी 6 अरोपी शामिल, एक महिला का रिश्तेदार…
ऐसे में पीडि़ता को थाने बुलाया गया। वहां महिला सब इंस्पेक्टर के सामने बयान कराए। हालांकि डरी सहमी युवती मुंह नहीं खोल रही थी। काफी समझाइश के बाद गैंगरेप की जानकारी पुलिस को पीडि़ता ने दी और सुन पुलिस के होश उड़ गए। 5 अक्टूबर को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने गहना से वीडियो देखा। जिसमे संदिग्ध गतिविधियां दिखी। ऐसे में पुलिस समझ गई की युवती के साथ गलत हुआ है। ऐसे में गैंगरेप का प्रकरण कायम कर जांच शुरू की। आरोपियों के घर में बुलडोजर चलाए जाने की बात भी सामने आ रही है, राजस्व विभाग को बुलाकर सभी आरोपियों के घर की नाप जोख कराई गई फिर कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों के घर बुलडोजर चला दिया गया है.
०००००००००००