रीवा। संजय गांधी अस्पताल में एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक 45 वर्षीय युवक को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जिसके गुप्तांग में अंगूठी फंसी हुई है। गुप्तांग में अंगूठी फंसने के कारण युवक की मूत्र नली बंद हो गई है जिसके गुप्तांग और पेट में सूजन बनी हुई है। चिकित्सकों ने गुप्तांग में फंसे रिंग को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन जब रिंग नहीं निकली तो आपरेशन की सलाह दी गई जिसका आज आपरेशन किया जाएगा। दरअसल यह चौका देने वाला मामला रीवा के देवतालाब क्षेत्र का है जहां एक 45 वर्षीय युवक ने गुप्तांग में अंगूठी को फंसा लिया है। अंगूठी के चारो ओर सूजन आ जाने से रिंग बुरी तरह फंस गई और सूजन बढ़ने से युवक की मूत्रनली बंद हो गई है। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक को दो दिन पूर्व संजय गांधी अस्पताल के सर्जरी वार्ड में दाखिल कराया गया है जहां शुरुआती उपचार के दौरान चिकित्सकों ने अगूंठी को निकालने का प्रयास किया लेकिन सूजन की वजह रिंग बुरी तरफ फंसी होने के कारण बाहर नहीं निकली जिसके बाद अब चिकित्सक आपरेशन कर गुप्तांग में फंसी रिंग को निकालने की तैयारी कर रहे है। अस्पताल सूत्रों की मांने तो युवक देवतालाब का रहने वाला है जो मानसिक रुप से कमजोर है। फिलहाल चिकित्सक युवक का उपचार कर उसके आपरेशन की तैयारी कर रहे है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now