सतना। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, एक के बाद एक बड़ी वारदातों को अंजाम उनके द्वारा दिया जा रहा है। हैरानी इस बात की है कि इन पर लगाम लगाने वाली पुलिस ही अब सुरक्षित नहीं रह गई है। ऐसा कहना इसलिए गलत नहीं होगा क्योंकि गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद अब मैहर में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। इस घटना ने क्षेत्र सहित प्रदेश भर में एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के मुताबिक घटना रविवार अलसुबह करीब 5 बजे की है। आरपीएफ पोस्ट में अविनाश सब इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ हैं। अलसुबह अविनाश सत्कार लॉज के पास से निकल रहे थे तभी आधा दर्जन बदमाशों से ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने अविनाश पर पेट्रोल छिड़क दिया। इससे पहले वे आग लगा पाते कि अविनाश चंगुल से भाग निकले। बताया जाता है कि आरोपियों में शामिल एक युवक वीडियो भी बना रहा था। सब इंस्पेक्टर ने इसकी सूचना थाने पर पहुंचकर दी। बताया जाता है कि आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन में ऑटो चालकों के घुसने पर पाबंदी लगा रखी है। इसके कारण ऑटो चालक आक्रोश में हैं, हमलावरों में कई ऑटो चालकों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी आदित्य निगम ने बताया कि ऑटो चालकों ने सब इंस्पेक्टर के साथ अभद्रता की है। घटना के वक्त सब इंस्पेक्टर देवी दर्शन करने आए कुछ रिश्तेदारों को लॉज में पहुंचा कर निकल रहे थे। घटना में राहुल चौधरी, आकाश पटेल समेत उनके कई अन्य साथी शामिल थे। इनके खिलाफ कुछ केस भी दर्ज हैं। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा रखा है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
००००००००००००००