रीवा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार टीआरएस ईकाई अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में ग्वालियर के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए अपराधिक मुकदमों के खिलाफ एनएसयूआई संगठन ने रीवा में भी विरोध दर्ज करायाए एनएसयूआई के टीआरएस इकाई अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया कि लोकतंत्र में पुतला जलाना अपराध नहीं है विगत दिनों एनएसयूआई के छात्र नेताओं द्वारा किए जा रहे पुतला दहन को रोकने के प्रयास में एक पुलिसकर्मी का झूलस जाना केवल एक दुर्घटना है, लेकिन ग्वालियर कलेक्टर द्वारा राजनीतिक दबाव एवं आपसी मतभेद के कारण इन पर 307 जैसे अपराधिक मामला दर्ज करना बेहद निंदनीय है एवं एनएसयूआई के छात्र नेताओं को जल्द से जल्द न्याय दिया जाए अन्यथा एनएसयूआई के एक-एक कार्यकर्ता ग्वालियर के लिए कूच करेंगे।
इसकी जिम्मेदारी पूरी सरकार की होगी और इसलिए आज हमने शिवराज सरकार की इस दमनकारी कारवाही के विरोध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया हैं। इस धरने में मुख्य रूप से सत्यम मिश्रा, शिवम मिश्रा, शशिमोल तिवारी,प्रतीक द्विवेदी, विपिन आदिवासी, अमितधर द्विवेदी, जयप्रकाश कुशवाहा, अनुराग सिंह, सत्यम मिश्रा, अर्पित मिश्रा, गौरव सिंह आदि छात्र व एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहें।
००००००००००००००००