<
रीवा। बाजार बैठकी के नाम पर गरीब व्यापारियों के साथ लगातार लूट हो रही है, ऐसी शिकायते निगम आयुक्त मृणाल मीना के पास पहुंच रही थी कि बाजार बैठकी व टेंपो टैक्सी स्टैंड वसूली ठेकेदार के गुर्गे लगातार अवैध वसूली कर गरीब व्यापारियों को परेशान कर रहे है। उनके द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया व गरीब व्यापारियों के साथ हो रही लूट पर रोक लगाने जांच के निदेश दिए। जिसके बाद निगम की गिरफ्त में दो वसूलीकर्ता आए है। बुधवार को राजस्व दल में राजस्व निरीक्षक रावेन्द्र सिंह सहित उनकी टीम जांच के लिए निकली। वार्ड क्र.15 रतहरा बाईपास के पास पहुंचे तो बाजार बैठकी एवं टेंपो-टैक्सी के लिए अनुबंधित ठेकेदार मेंमर्स सुविधा कान्सट्रक्शन के वसूलीकर्ता बबलू खॉन उर्फ अंडा मुर्गी तथा चन्द्रमणि पटेल द्वारा निर्धारित राशि से अधिक वसूली की जा रही थी। इतना ही नहीं ठेकेदार के गुर्गे डे्रस में भी नहीं थे और न ही उनके पास कोई परिचय पत्र था। उक्त दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया और इनके पास से दो रसीद पर्ची एवं 300 रूपये जप्त किया गया।
वसूलीकर्ताओं को पहुंचाया थाने
बता देकि पकड़े गए वसूली कर्ताओं को निगम के राजस्व दल ने पुलिस के हवाले कर दिया है। अवैध वसूलीकर्ताओं को सिटी कोतवाली थाना पुलिस को सौंप शिकायत दर्ज करा दी गई है। अवैध वसूली कर्ताओं के खिलाफ यह बड़ी कार्यवाही है। यदि निगम प्रशासन द्वारा इसी प्रकार से सख्ती बर्ती गई तो गरीब व्यापारियों के साथ हो रही लूट पर लगाम लगेगी। निगमायुक्त मृणाल मीना ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अवैध वसूली होने पर इसकी शिकायत निगम में करे और ठेकेदार को निविदा में निर्धारित राशि के अनुसार ही भुगतान करे।
०००००००००००००००