रीवा।
नदियों में होने वाले प्रदूषण की रोकथाम को लेकर नगर निगम आयुक्त मृणाल
मीना के निर्देशन में एक नवाचार नगर निगम करने जा रहा है। इस नवाचार के तहत
गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन के लिए अस्थायी कुंडो के अलावा तीन चलित कुंड
भी नगर निगम बनाएगा। इन चलित कुंडो को तीन वाहनों में बनाया जाएगा जिसमें
गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित करने के लिए व्यवस्थाएं बनाई जाएगी। शहर के
लोग अवश्यकता अनुसार इन तीनों वाहनों के चालको व प्रभारी अधिकारियों से
संपर्क कर उन्हें अपने घर या प्रतिमा विराजमान वाली जगह पर बुलाकर प्रतिमा
विसर्जित कर सकेंगे। निगमायुक्त का मानना है कि इससे नदियों में प्रतिमा कम
विसर्जित होंगी। जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुये प्रतिमा विसर्जन किये
जाने हेतु बाबा घाट एवं छतुरिहा घाट में अस्थायी विर्सजन कुण्ड के अतिरिक्त
3 नग चलित विर्सजन कुण्डों की व्यवस्था बनाई गई है। चलित विर्सजन कुण्डों
में विर्सजन हेतु उपयंत्री श्यामसुन्दर मिश्रा मो. 9425846304, उपयंत्री
अम्बरीश सिंह मो. 9424375651 एवं उपयंत्री सुनील मिश्रा मो. 9131334329 से
सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त तीनों चलित वाहनों के प्रभारी अधिकारी
नियुक्त किये गये हैं। साथ ही आमजनों से अनुरोध है कि गणपति प्रतिमाओं के
विर्सजन को चलित विर्सजन कुण्डों में ही कर एनजीटी की गाइडलाइन का पालन
करने में शासन का सहयोग करें, उक्त चलित विर्सजन कुण्डों में गंगाजल का
प्रयोग किया गया है।
००००००००००००