रीवा/सतना। रीवा के व्हाईट टाईगर मुकुंदपुर सफारी पर्यटकों को बेहद पसंद आ रहा है, यहां हर वर्ष ही पर्यटकों की भीड़ जमा हो रही है। शायद यही वजह है कि शुरुआत से लेकर अब तक मुकुंदपुर व्हाईट टाईगर सफारी में 7.91 करोड़ की टिकटे बिकी हैं, यह राशि शासन की झोली में आई है। आपको बता दें कि यहां देश अमेरिका सहित, चीन, मलेशिया सहित अन्य देशो से विदेशी पर्यटक आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष भी कई लाखों की संख्या में पर्यकट पहुंचे। डीएफओ सतना विपिन पटेल ने बताया कि दिल्ली जू और ग्वालियर जू में प्रजनन हुआ था, लेकिन दिल्ली जू में तीन शावक सर्वाइव कर रहे हैं। तीन से चार माह बाद उनमें से एक लाने की स्थिति बन जाएगी। मुकुंदपुर ऐसा रेस्क्यू सेंटर हैं, जहां इस साल 2022 में 3.5 लाख पर्यटकों के आने की संभावना है। पिछले साल यह आंकड़ा 2.7 लाख पर पहुंचा था। मुकुंदपुर सफारी बनने के बाद 2016-17 से लेकर अभी तक 7.91 करोड़ की आय हुई है। यहां 23 प्रजाति के 159 वन्यजीव हैं।
०००००००००