भोपाल. घरवालों से झूठ बोलना एक युवती को भारी पद गया. एक गलती के चलते वह सलाखों के पींछे जाने कि कगार पर पहुंच गई. वह अपने दोस्तो के साथ पार्टी को एन्जॉय करने के लिए घर में झूंठ बोल कर निकली लेकिन फंस गई. घर से निकलते ही वह राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल पर बड़ी मुसीबत में पड़ गई। युवती पर आरोप है कि वह टिकट में छेड़छाड़ करके एयरपोर्ट के फ्रॉड करके प्रवेश की थी. जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय युवती भोपाल में एक किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है।
READ ALSO–रीवा
संभाग के इस जिले में ढाई सौ साल से पूजे जा रहें लंकेश! मिश्रा परिवार
धूमधाम से करता है पूजा, प्रतिमा हटाने का प्रयाश किया तो सांप बैठ गए…
गांधी नगर थाना पुलिस ने युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसमे बताया गया कि कोलार निवासी युवती एयरपोर्ट पर बुधवार मॉर्निंग में दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंची थी। एयरपोर्ट में प्रवेश करने के लिए उसने एयर इंडिया की फ्लाइट का ई-टिकट दिखाया और अंदर प्रवेश कर लिया इसके बाद जब युवती ने फ्लाइट टेकऑफ होने के बाद बाहर निकलना चाहा तो वह पकड़ी गई. सीआईएसएफ के जवानों ने जब उसका टिकट लेकर डिटेल चैक की तो पता चला टिकट पुराना है और उसमें बदलाव युवतो द्वारा कराये गए हैं.
टिकट की तारीख को युवती ने बदलवा दिया था। इसके बाद सीआईएसएफ ने प्रारंभिक पूछताछ कर उसे गांधीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि उसके कुछ दोस्त भोपाल आए हैं।
READ ALSO-Rewa: किशोरी के बाद अब महिला से गैंगरेप, इस वारदात में भी 6 अरोपी शामिल, एक महिला का रिश्तेदार…
उसे उनके साथ पार्टी एन्जॉय करनी थी। इसी के लिए उसने घर में झूठ बोला ताकि उसे मौका मिल सके. युवतो ने घर में बोला था कि उसे ऑफिस के काम से दिल्ली जाना है। सुबह जब घर से निकल रही थी तो भाई ने कहा कि वो उसे एयरपोर्ट पर ड्राॅप करेगा और इसी बात पर वह परेशान हो गई. फिर उसने जो टिकट घर में दिखाने के लिए बनवाया था उसे ही दिखा कर एयरपोर्ट में प्रवेश कर गई और फ्लाइट निकलने के बाद बाहर जाने लगी। युवती ने बताया कि उसे यह नहीं पता था कि एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय भी टिकट चैक होता है।
READ ALSO-आपत्तिजनक सामग्री के साथ मकान में पकड़ी गईं दो विदेशी महिलाएं, कर रहीं थी यह गंदा काम…