सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
शहडोल. शहडोल जिले में एक विद्यालय में शिक्षक कि शर्मनाक हरकत सामने आई है. गंदे ड्रेस में स्कूल पहुंची 5वीं कि छात्रा का शिक्षक ने बच्चो के बीच में ही ड्रेस उतरवा दिया और वह अंडर गारमेंट्स में करीब दो घंटे तक खड़ी रही. घटना का वीडियो वायरल हुआ तो शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. इस वीडियो में शिक्षक छात्रा का ड्रेस धोते भी नजर आ रहें हैं. अब इस पुरे घटना क्रम के पींछे शिक्षक कि सोच और मानसिकता क्या था यह तो वही जाने लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना कि जमकर निंदा हो रही है.
क्या है मामला…
मामला जिले के जयसिहंगर के एक शासकीय विद्यालय का है. जन शिक्षा केंद्र पौड़ी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल बरा टोला में पढ़ने वाली कक्षा पांचवीं की आदिवासी छात्रा स्कूल में गंदी यूनिफार्म पहनकर आई थी. जिसको देख शिक्षक ने पहले उसे फटकार लगाई फिर उसकी ड्रेस उतरवा कर उसे धोने लगे. इस दौरान छात्रा दो घंटे तक अर्धनग्न हालत में बैठी रही. ड्रेस सूखने के बाद छात्रा को कक्षा में पढ़ने के लिए भेजा गया. इस मामले में शिक्षक ने खुद को स्वच्छता मित्र बताते हुए बच्ची की फोटो विभागीय ग्रुप में शेयर कर दिया. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने इस पर नाराजगी जताई. उन्होंने उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. बड़ा कला गाव में हुई इस घटना कि काफी निंदा कि जा रही है.