रीवा। कोरोना के एकाएक ग्राफ बढऩे के बाद जिले में सोमवार को कोरोना से कुछ राहत मिली थी, जिसके बाद मंगलवार को फिर 129 नए संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान है। कोरोना के घटते बढ़ते आंकड़ो ने डर का महौल बनाए हुए है। बता दें कि रविवार को 118 मरीज मिलने के बाद सोमवार को संख्या घटकर और कम 89 हो गई थी लेकिन मंगलवार को फिर से 129 नए संक्रमित मिले हैं। लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज मिल रहे है, मंगलवार को गंगेव में कोरोना ब्लास्ट हुआ, एक साथ 35 नए मरीज कोरोना के मिले है, ग्रामीण अंचल में लगातार संख्या बढ़ रही है, वहीं शहरी क्षेत्र में संख्या काफी घटी और 35 मरीज ही मिले है, अभी तक आधा सैकड़ा पार मरीज ही मिल रहे थे। गोविंदगढ़ में 08 मरीज, 4 मरीज नईगढ़ी में, 12 मऊगंज में, हनुमना में 4 नए मरीज5 मरीज रायपुर में, 13 मरीज जवा में, सिरमौर में 10 व त्योंथर में 3 मरीज मिले हैं। बता दें कि यह मरीज 1528 सेंपलो की जांच में मिले हैं। आरटीपीसीआर में 1394 सेंपल जांचे गए जिसमें 129 मरीज मिले, वहीं 134 सेंपल एंटीजेन में जांचे गए जिसमें संख्या शून्य रही। अब मिल रहे मरीजों में सर्वाधिक मरीज सर्दी-खांसी वाले है।
00000000000000
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now