रीवा। जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है, आवश्यकता है तो उसको निखारने की। हालांकि जिले प्रतियोगिताओं के आयोजन निरंतर होते रहते है जिसमे प्रतिभाओं को तराशा जाता है। विवि स्टेडियम में चल रही रीवा खो खो प्रीमियर लीग का समापन मंगलवार को हुआ। प्रतियोगिता में फाइनल मैच हुआ, जिसमे महिला वर्ग मे रीवा रियासत टीम ने अपना परचम लहराया एवं रीवा प्रिंसेस उप विजेता रही। वही पुरुष वर्ग का सिरमौर चैलेंजर्स वर्सेस सिंगरौली टावर के बीच हुआ जिसमे सिरमौर चैलेंजर विजेता रही। एव उप विजेता सिंगरौली टावर रही। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह रहे इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज सिंह(पंकु), संजीव मल्होत्रा, रमेश सिंह, मोहनलाल शर्मा, संजीव गुप्ता , परमजीत सिंह डंग मौजूद रहे।
अध्यक्षता डॉ. बी एन त्रिपाठी ने किया। रीवा खो खो संघ के अध्यक्ष बीएन त्रिपाठी ने खिलाड़ियों के उत्साह की प्रसंशा करते हुए खेल भावना से खेलने का आह्वान किया तथा आयोजन समिति की व्यवस्थाओं की प्रसंशा करते हुए सराहना किया। मंच संचालन विजय प्रताप सिंह द्वारा किया गया तथा रीवा खो खो संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका सहृदय आभार व्यक्त किय तथा आगामी दिवस में भी सभी अतिथियों से सहयोग की अपेक्षा की है । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश खो खो टीम तथा खो खो प्रीमियर लीग के आयोजक अनिल सिंह द्वारा खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी गई ।
000000000