रीवा। कोरोना से फिलहाल जिला सुरक्षित हैं, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि बीते पांच दिनों में हुई सेंपलों की जांच में अब तक एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले हैं, यानि की इन सभी सेंपलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीते 6 दिनों से मिल रही मरीजों की शून्य संख्या से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। फिलहाल कोरोना का कहर काफी कम होता दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते पांच दिनों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8405 सेंपलो की जांच की गई, इन सेंपलो की सभी रिपोर्ट निगेटिव रही। वहीं दूसरी ओर एक्टिव केसों की संख्या भी मात्र आधा दर्जन बची है, माना जा रहा है कि इन एक्टिव केसों की संख्या भी आगामी एक-दो दिन में शून्य हो जाएगी। कोरोना की कमी की वजह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की कड़ी मेहनत व लोगो की जागरूकता को माना जा रह हैं।
इस प्रकार हुई जांच
बता दें कि कोरोना सेंपलो की जांच में गत 5 मार्च को 1426 सेंपल, 6 मार्च को 1412 सेंपल, 7 मार्च को 1264 सेंपल, 8 मार्च को 1408 सेंपल व 9 मार्च को 1415 सेंपलो की जांच की गई और 10 मार्च को 1480 सेंपलो की जांच की गई। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
वैक्सीन पर फोकस
बता दें कि भले ही कोरोना मरीजों की संख्या कम है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बार फिर कोरोना वैक्सीन पर फोकस किया जा रहा है। वैक्सीन जिनको लगी थी उन पर कोरोना की तीसरी लहर का असर काफी कम रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा माना जा रहा है कि जिनको वैक्सीन नहीं लगी है, उनको कोरोना का बूस्टर डोज व किशोर-किशोरियों को दूसरा डोज लगाने पर फोकस किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में कलेक्टर ने भी आदेश जारी किए है कि सभी प्राचार्य सहित स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग अधिकारियों को दूसरा डोज लगवाने के लिए आदेशित किया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो प्राचार्य सहयोग नहीं रहे हैं।
००००००००००००००