रीवा। जिला कराते संघ द्वारा न्यू डॉक्टर कॉलोनी में आयोजित का आयोजन किया गया। सेंसाई रमेश वर्मा द्वारा प्रशिक्षित कराते का को-ब्लैक बेल्ट एवं कलर बेल्ट प्रदान किए गए जिसमें ब्लैक बेल्ट के लिए प्रथम पाखी वर्मा, द्वितीय आफीन हुस्ना, तृतीय श्रेष्ठ अग्रवाल, चौथा स्थान क्षितिज माझी, पांचवा स्थान तन्मय त्रिपाठी व छठवा स्थान आदित नामदेव का रहा। जूनियर ब्राउन बेल्ट निकुंज कांबले, सीनियर ग्रीन बेल्ट सात्विक अग्रवाल, आरव सिंह परमार, अरहम अंसारी एवं व्योम माझी, जूनियर ऑरेंज बेल्ट में प्रनीत कुमार वर्मा, साहित्य गुप्ता जूनियर ऐलो बेल्ट, शौर्य दास, सीनियर वाइट बेल्ट वैश्वी पटेल, सात्विका सिंह, काव्या गर्ग, कनिष्का गर्ग, निर्वाण कांबले, प्रिशा कुशवाहा, छवि मार्को, अभिनव सिंह परमार, आद्या सिंह। इस अवसर पर सिहांन सुरेंद्र सिंह ऑल इंडिया कराते फेडरेशन जनरल सेक्रेटरी, देवेंद्र सिंह अध्यक्ष रीवा जिला कराते संघ, सेंसाई रमेश वर्मा मुख्य प्रशिक्षक एवं उपाध्यक्ष रीवा जिला कराते संघ, प्रेमलाल कुशवाहा सीनियर प्रशिक्षक, जितेंद्र तिवारी प्रशिक्षक, राकेश वर्मा प्रशिक्षक सहित अन्य मौजूद रहे।
जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित 34वीं जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आगाज रविवार को एसएएफ मैदान में किया गया। जिसमें उद्घाटन मैच एसएएफ व्यॉयज विरुद्ध ड्रीम एफसी के बीच खेला गया जिसमें मैच एसएएफ व्यॉयज ने 2-0 गोल से जीता। एसएएफ व्यॉयज की तरफ से पहला गोल आयुष रजत दूसरा गोल शुभम वर्मा ने किया। मुख्यअतिथि के रूप में कुंवर मान सिंह ताला हाउस उपस्थित रहे और अध्यक्षता विक्रम सिंह ने किया और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी लखन लाल खंडेलवाल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक करके खेल का आगाज किया, कार्यक्रम का संचालन जिला फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद कासिम खान ने किया। मैच में निर्णायक की भूमिका में रोहित कुमार, बृजभान रावत, अरुण कुमार व विनोद रावत मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष रामकीर्ति शर्मा, सोहन सिंह, सुशील बरोलिया, गोपाल सिंह, अभिराज कुमार, छोटे खान, इंद्रभान द्विवेदी, यकीब खान, दिलीप ठरवानी, पटवारी, छोटे खान, मुकेश ऐंगल, राजू वर्मा, विनोद सिंह, अतुल शुक्ला, सागर द्विवेदी, मोहित सिंह, सचिन सिंह नीलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
०००००००००००००००
उच्च शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन मॉडल साइंस कॉलेज में किया गया, जिसमेें टीआरएस कॉलेज, जीडीसी, शासकीय महाविद्यालय नईगढ़ी, न्यू साइंस, यूटीडी व आदर्श विज्ञान महाविद्यालय की टीम ने प्रतिभाग किया। सभी टीमों के बीच में प्रतियोगिता कराई गई व महिला खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी एसएन मिश्रा, सरदार सिंह, विपिन वर्मा, नृपेन्द्र सिंह, हर्षिता दुबे, संजीव मिश्रा, चंदन यादव, विजय सिंह, दीपक सिंह, उपेन्द्र पांडेय, उमेश पाठक सहित महाविद्यालयों के प्राध्यापक मौजूद रहे।
०००००००००००००००००