सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना. फ्लोर मिल में मेहनत-मजदूरी कर अपना परिवार पालने वाले एक गरीब मजदूर की जान चली गई हम आपको बता दें कि यह जान उसके साथी मजदूर के मजाक ने ले ली। उक्त मृतक के साथी मजदूर ने युवक के गुप्तांग से लगा कर कंप्रेसर का प्रेशर कुछ इस कदर खोला कि उससे निकला एयर प्रेशर उसकी मौत का बड़ा कारण बन गया।
वही पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या के आरोप में मृतक के साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कोलगवां थाना क्षेत्र के शहर के सिंधी कैंप से सटे इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित यूनियन रोलर फ्लोर मिल में कार्यरत मजदूर लल्लू कुमार ठाकुर की मौत कंप्रेसर मशीन से निकले एयर प्रेशर के कारण हो गई। कंप्रेसर से प्रेशर के साथ निकली एयर ने मृतक युवक कि हालत बिगाड़ दी थी।
वह अचेत हो कर गिर पड़ा था इसके बाद उसे आनन फानन मे बिरला अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान पता चला कि कंप्रेसर से हैवी प्रेशर से निकली एयर ने उसके शरीर के आंतरिक अंगों को क्षति पहुंचाई थी। वहां उसका ऑपरेशन भी किया गया, लेकिन सेप्टीसीमिया हो जाने के कारण अंततः 2 सितंबर को उसकी सांसें थम गया. जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त को हुई इस घटना की सूचना कोलगवां थाना पुलिस को दी गई थी।
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि लल्लू कुमार ठाकुर पर कंप्रेसर का प्रेशर संदीप रावत उर्फ गब्बर पिता बृजमोहन रावत 24 वर्ष निवासी संग्राम कॉलोनी सतना ने छोड़ा था।
#vindhyavani
#satna crime
#News
#विंध्य वाणी