रीवा। कोरोना की रफ्तार और बढ़ती जा रही है, इसको रोक पाना स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है। इसी बीच दस्तक दे चुके ओमिक्रोन की दहशत भी लोंगो में काफी है, प्रदेश के अन्य जिलो में अब मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कोरोना से कई मौते हो चुकी हैं। बता दें कि रीवा जिले में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिले में वर्तमान में 243 केस कोरोना के एक्टिव हैं। शनिवार को भी कोरोना का कहिर जारी रहा और कोरोना के 31 नए मरीज मिले। हालांकि 6 मरीजो के ठीक होने की पुष्टि भी स्वास्थ्य विभाग ने की। मिलने वाले मरीजो में सबसे अधिक 29 मरीज शहरी क्षेत्र के ही है और 2 मरीज ग्रामीण अंचल में रायपुर व सिरमौर के हैं। बता दें कि अभी तक बाहर से लौटने वालो में संक्रमण ज्यादा पाया जा रहा था लेकिन अब जिले में वायरस फैल चुका है, शर्दी जुखाम वाले मरीज ज्यादा मिल रहे है। हालांकि अभी भी बाहर से आने वालों की संख्या जारी है शनिवार को दिल्ली से लौटा एक युवक सहित एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले।
बता दें कि अब जिले में 16705 मरीज मिल चुके हैं जिसमे 16307 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। 243 प्रकरण अब भी जिले में एक्टिव हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद भी लोंगो में सुरक्षा के प्रति कोई ध्यान नही है। बिना मास्क और शोसल डिस्टेंशिंग के बाजारों में भीड़ आम देखी जा रही है। बता दें कि यदि इस वर्कर से लापरवाही जारी रही तो बड़ी मुशीबत को नही टाला जा सकता, इसलिए कोविड नियमो का विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
00000000000
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now