सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
प्रयागराज। भारतीय टीम में प्रयागराज के चौथे खिलाड़ी के रूप में यश दयाल को शामिल किया गया है। वह 7 सितम्बर यानी आज से शुरू हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में शामिल किए गए हैं। वैसे तो यह उल्लाब्धि प्रयागराज को तीन दफा मिल चुकी है लेकिन इस खिलाड़ी के शामिल होने के बाद प्रयागराज सहित पूरा प्रदेश सजभकामनाये दे रहा है। बता दें कि सोमवार से वेस्ट इंडीज़ में शुरू हुई सीरीज में यस दयाल भी अपना प्रदर्शन करेंगे।
लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर
बता दें कि यदि यश दयाल के खेल की बात की जाये तो वह लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर हैं इसके अलावा वह राइट हैंड बैटर हैं। बता दें प्रयागराज से इससे पहले मशहूर खिलाड़ी मो.कैफ के अलावा भी ज्ञानेंद्र पांडेय और ज्योति भी इंडिया टीम में शामिल किए गए थे जिसके बाद यश दयाल 4 खिलाड़ी है। बता दें कि मो. कैफ ही अब तक के सबसे सक्सेस खिलाड़ी प्रयागराज से शामिल कीजे गए खिलाड़ियों में से एक है।
पिता का पूरा किया सपना
बताया जाता है कि यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल आने समय के अच्छे खिलाड़ियों में से एक है, लेकिन वह कड़े परिश्रम के बाद भी इंडिया टीम में शामिल नही हो सके जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को प्रेरित किया और बेटे को यह उपलब्धि मिली। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों के चलते टीम में बदलाव किया गया और यश दयाल के साथ साथ तमिलनाडु से शाहरुख खान और साई किशोर को बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।
6 विकेट से जीता मैच
बता दें कि सोमवार को खेले गए पहले मैच में इंडिया ने पहले टॉस जीतकर बोलिंग का निर्णय लिया, वेस्टइंडीज की टीम 176 रनों के स्कोर में 48 ओवर में आल आउट हो गई। जिसके बाद भारत की टीम ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर पूरा कर लिया ओर 6 विकेट से जीत हासिल की।