सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना. 15 साल से विवाद में उलझे स्टेशन रोड स्थित आदर्श मार्केट के नव निर्माण को लेकर रास्ता साफ हो गया है। नगर निगम प्रशासन से तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद आदर्श मार्केट एसोसिएशन पुरानी दुकानें हटाकर नई बिल्डिंग बनाने की तैयारी में जुट गया है।
आदर्श मार्केट का निर्माण स्टेशन रोड से 10 फीट जमीन छोड़कर किया जाएगा। इससे स्टेशन रोड का चौड़ीकरण भी होगा और इस सड़क से यातायात का दबाव भी कम होगा। आदर्श मार्केट के निर्माण की स्वीकृति के साथ इसकी ड्राइंग डिजाइन भी पास कर दी गई है। स्टेशन रोड पर बनने वाले आदर्श मार्केट में चार ब्लाक होंगे। प्रत्येक ब्लाक में लगभग 25 दुकानें होंगी। बाहर से देखने में आदर्श मार्केट रीवा के शिल्पी प्लाजा जैसा नजर आएगा।
#vindhyavani
नया आदर्श मार्केट बनने से स्टेशन रोड की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी। दुकानदारों के पैसे से निर्मित यह शहर का पहला सबसे सुंदर और व्यविस्थत बाजार होगा। आदर्श मार्केट शहर का पहला सबसे सुंदर मार्केट होगा। इसमें चार ब्लॉक होंगे। प्रत्येक ब्लॉक में लगभग 25 दुकानों का निर्माण किया जाएगा।
#vindhya vani
मार्केट में 100 से अधिक दुकानें बनेंगी, जिन्हें विस्थापित किए गए दुकानदारों को प्राथमिकता के साथ दिया जाएगा। शहर का यह पहला बाजार होगा, जिसका निर्माण व्यापारियों द्वारा स्वयं पैसे खर्च कर किया जाएगा। जबकि यह संपत्ति नगर निगम की होगी, जिसे व्यापारियों को किराए पर दिया जाएगा। आदर्श मार्केट के निर्माण में लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसका निर्माण ऐसे किया जाएगा कि कोई भी व्यापारी दुकान के बाहर अतिक्रमण कर सामग्री नहीं रख सकेगा।बाहर से सभी दुकानें एक जैसी नजर आएंगी।
#vindhya vani
आदर्श मार्केट में छोटी और बड़ी सभी प्रकार की दुकानें होंगी, नाई, मोची से लेकर शोरूम तक। न्यू आदर्श मार्केट में ओपन वायरिंग नहीं होगी। पूरे बाजार में कहीं भी तारों का जाल नहीं दिखेगा। बाजार के सामने फुथपाथ और व्यविस्थत 50 फीट चौड़ी सड़क बनेगी। बाजार में दुकानों के सामने वाहन पार्क नहीं हो सकेंगे।
#vindhyavani
#shilpi plaza market News
#satna
#Rewa