रीवा। रीवा से मुम्बई के लिए सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन गत 28 अप्रैल से हो रहा है। इस टे्रन का संचालन पहले 1 जुलाई तक होना था, जिसे बढ़ाकर रेल प्रशासन ने 29 जुलाई तक कर दिया था। अब एक बार फिर टे्रन के संचालन की अवधि 28 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है। रेल प्रशासन के इस निर्णय से विंध्यवासियों में प्रसन्नता व्याप्त है। समर स्पेशल साप्ताहिक टे्रन को 29 जुलाई तक 14-14 फेरे लगाने थे, अब अगले दो महीने में टे्रन 8-8 फेरे और लगायेगी। गौरतलब है कि टे्रन के शुरूआती 10-10 फेरे में लगभग सीट फुल हो गई थीं। इसके बाद के फेरों से भी रेल प्रशासन को अब तक अच्छा राजस्व मिल चुका है। इस लिहाज से ही रेल प्रशासन ने टे्रन के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह विंध्यवासियों के लिए अच्छा संकेत भी है। इस तरह से रीवा से मुम्बई के लिए नियमित टे्रन संचालन की उम्मीदों को भी पंख लगेंगे। हालांकि गत दिवस क्षेत्रीय रेल सलाहकार समिति के रीवा से सदस्य प्रकाशचंद्र शिवनानी ने पमरे महाप्रबंधक को उक्त टे्रन का नियमित संचालन करने पत्र लिखा था। बताते हैं कि उक्त प्रस्ताव अभी विचाराधीन है। इस बीच रेल प्रशासन ने टे्रन के संचालन की अवधि बढ़ा दी है।
गुरुवार शाम 4 बजे रीवा स्टेशन से होती है रवाना
गौरतलब है कि गत 28 अप्रैल से प्रारम्भ यह टे्रन प्रत्येक गुरुवार को रीवा स्टेशन से संचालित हो रही है। रीवा स्टेशन से गाड़ी संख्या 02187 प्रत्येक गुरूवार को शाम 4 बजे रवाना होती है और अगले दिन दोपहर 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन मुम्बई पहुंच रही है। ऐसे ही प्रत्येक शुक्रवार को मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 1.30 बजे गाड़ी संख्या 02188 की रवानगी रीवा स्टेशन के लिए होती है तथा प्रत्येक शनिवार रात 8.55 बजे रीवा आगमन होता है। टे्रन के आरक्षित एसी व स्लीपर कोच में कुल 844 सीट यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं।
टे्रन संचालन का मार्ग
रीवा स्टेशन से चलने के उपरांत यह टे्रन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाह, नासिक रोड, कल्याण एवं दादर स्टेशन मार्ग से गुजरते हुए छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस स्टेशन तक संचालित हो रही है। वापसी में भी टे्रन का संचालन इसी रास्ते से हो रहा है। वहीं, टे्रन का प्राइमरी मेंटिनेंस रीवा स्टेशन में ही कराया जा रहा है।
००००००००००००००००००००