रीवा। विंध्य के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, ऐसा कहना इसलिए गलत नहीं होगा क्योंकि मरीजों को अब एसीजएमएच में गलत रिपोर्ट भी दी जाने लगी हैं। ताजा मामला अस्थि रोग विभाग में सामने आया है, इसमें एक्सरे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्थि रोग विभाग के मरीज को गलत रिपोर्ट डिजिटल एक्सरे की दे दी गई और वह उसे लेकर वार्ड में भटकता रहा। जब घंटो बाद मरीज की रिपोर्ट चिक्तिसक ने देखी तो उसने कहा कि यह मरीज की रिपोर्ट है ही नहीं। जिसके बाद उसे दोबारा एक्सरे के लिए भेजा गया और वह रिपोर्ट लेकर आया तो चिकित्सको ने उसका उपचार शुरु किया।
बच्चे को दे दी गलत रिपोर्ट
बता दें कि सेमरिया क्षेत्र के रहने वाला 12 वर्षीय रौनक पांडेय छत से नीचे गिर गया था, जिससे उसके हाथ में चोंट आ गई थी। उसे एसजीएमएच लाया गया जहां अस्थि रोग विभाग से उसे एक्सरे के लिए भेजा गया। रौनक के परिजनों ने उसका एक्सरे कराया और रिपोर्ट लेकर डाक्टर के पास पहुंचे, डाक्टरों ने कहा कि एक्सरे सही नहीं है, फिर से एक्सरे कराईए, जिसके बाद वह जब दोबारा एक्सरे कराकर गया तो उसे एक्सरे विभाग ने रौनक पांडेय नाम की दो रिपोर्ट दी गई। यह रिपोर्ट जब चिकित्सको को दिखाई गई तो पता चला कि यह उसकी रिपोर्ट ही नहीं थी।
बुजुर्ग की थी रिपोर्ट
वहीं जब चिकित्सको ने रौनक पांडेय के नाम से पहुंची रिपोर्ट को देखा तो उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट इस बच्चे की हो ही नहीं सकती है क्योंकि इस रिपोर्ट में जो समस्या है वह किसी बुजुर्ग व्यक्ति की लग रही है, यह बच्चे की रिपोर्ट हो ही नहीं सकती। बता दें कि इस रिपोर्ट को देखते हुए चिकित्सको ने यह भी कहा कि यह रिपोर्ट बिना मिले मरीज दर्द से कराहता हुआ भटक रहा होगा क्योंकि यह मेजर प्राब्लम है, ऐसे में मरीज की जान भी जा सकती है।
लगातार हो रही लापरवाही
बता दें कि एसजीएमएच मे एक्सरे विभाग में ही नहीं बल्कि अन्य जांच रिपोर्टो में भी लापरवाही की जा रही है, मरीज को देखते हुए चिकित्सको ने यदि ध्यान दिया तो ठीक नहीं तो किसी और के नाम पर किसी और की रिपोर्ट के आधार पर ही उपचार किया जाने लगता है। यह अस्थि रोग से संबंधित थी तो चिकित्सको की पकड़ में आसानी से आ गई लेकिन अन्य विभाग में लापरवाही से मौत भी मरीजों की हो रही है यह भी कहना गलत नहीं है।
००००००००००००