रीवा। शासन द्वारा कोविड महामारी के समय शासकीय कार्यालय सप्ताह में पांच दिवस सोमवार से शुक्रवार संचालित होने के आदेश जारी किए गए थे। इसके तहत प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को शासकीय अवकाश रहता है। यह आदेश 31 मार्च 2022 तक के लिए था। शासन ने इस आदेश को 30 जून के लिए बढ़ा दिया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार अब 30 जून तक सभी शासकीय कार्यालय सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार खुलेंगे। प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा।
अवैध मदिरा बरामद, वाहन जप्त
रीवा। जिले में अवैध मदिरा के आसवन, विक्रय, परिवहन एवं संग्रहण के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनोज पुष्प द्वारा अवैध मदिरा बरामदगी के साथ वाहनों को जप्त किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप सिंह निवासी बछरा थाना अमरपाटन से जप्त बोलेरों में 63 लीटर शराब शासन हित में राजसात की गई जबकि धरम कुमार भुलावे ग्राम फूलकरण सिंह की बोलेरों, रोशन पटेल ग्राम गौरी का आटो, तथा पीताम्बर सोनी ग्राम बैकुण्ठपुर की मोटर साइकिल जप्त की गई। इसी प्रकार रविनंदन सिंह उर्फ छोटू सिंह ग्राम कोटरा खुर्द से मोटर साइकिल, निसार अहमद निवासी प्रकाश चौराहा मलियान टोला से मोटर साइकिल व दीपक पटेल चिरहुला एसएएस कालोनी के पीछे बिछिया की बोलेरों जप्त की गई।
००००००००००००००