रीवा। कोविड टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सख्त है, टीकाकरण के लिए जहां एक तरफ जोर दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर टीका न लगवाने वालो पर सख्ती भी की जा रही है। बता दे कि इस संबंध में गुरुवार को नए आदेश जारी किए गए है। सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा ने सभी संस्था संचालको को कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने के साथ सेंटर में आने वाले मरीजों हेतु वैक्सीनेटेड व्यक्तियों की ही जांच सुविधा गंभीर को छोड़कर देने के आदेश दिए गए है। इसके अलावा नर्सिंग होम संचालको को नवीन नियम के अनुसार व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए है।
निकली टीम ने गुरुवार को गोस्वामी सोनोग्राफी सेंटर, गुप्ता सोनोग्राफी सेंटर, स्वास्तिक सोनोग्राफी, मेडीसेवा सोनोग्राफी, आशी सोनोग्राफी सेंटर व राम सोनेाग्राफी सेंटर रीवा का निरीक्षण किया गया। सेंटर में संधारित फार्म एफ एवं पंजीयन रजिस्टर व सोनेाग्राफी मशीननों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गुप्ता सोनेाग्राफी सेंटर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को बिना किसी पूर्व सूचना दिए बंद पाए जाने पर नोटिस जारी किए । चिकित्सक की सलाह पर ही सोनोग्राफी करने व नवीन नियमों के पालन करने के आदेश दिए गए। गोस्वामी पैथालॉजी सेंटर अमाहिया रीवा एवं आर्यन पैथालॉजी एसजीएमएच के सामने में फुट आपरेटैड बिन नहीं पाई जाने व बायोमेडिकल वेस्ट का ठीक से निस्तारण नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। वरदान डेंटर क्लीनिक का पंजीयन नहीं पाए जाने पर 24घंटे का समय दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया गया। बता दे कि गुरुवार को निरीक्षण करने निकले दल में सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा सहित डॉ.ज्ञानेश मिश्रा शामिल रहे।