रीवा। शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ.अर्पिता अवस्थी के निर्देशन में 20 से 22 दिसंबर के बीच अंतर कक्षा महाविद्यालय युवा उत्सव प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में कोलॉज वाद-विवाद प्रश्नमंच स्किट नाटक विधाओं की प्रतियोगिताए आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में छात्र और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ अर्पिता अवस्थी ने छात्र-छात्राओं के उत्साह पर हर्ष व्यक्त किया। युवा-उत्सव की संयोजक डॉ सरिता पाठक ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति पर संतोष व्यक्त किया। सभी विधाओं के आयोजन में प्राध्यापकों का अमूल्य सहयोग रहा जिनमें डॉ शालिनी दुबे, डॉ.आरपी चतुर्वेदी, डॉ.अखिलेश शुक्ल, डॉ मंजू पाण्डेय, डॉ शशि त्रिपाठी, डॉ भावना साहू, डॉ सरिता कदम, डॉ कल्पना अग्रवाल, डॉ गायत्री मिश्रा, डॉ शिप्रा द्विवेदी, डॉ पूनम मिश्रा, डॉ सरोज अग्रवाल, डॉ दयानन्द चौरासिया, डॉ तरन्नुम खान, डॉ सुनील तिवारी सहित अन्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं समस्त प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्ड़ल और कर्मचारीगण के सहयोग के द्वारा मंगलवार की युवा-उत्सव प्रतियोगिताए उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुई।
०००००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now