रीवा। लापरवाही के बीच जिला वासियों के लिए एक बुरी खबर है, नए वर्ष के खुशियों के बीच कोरोना के बढ़े मरीजों ने बड़ा झटका दिया है। एक साथ जिले में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बता दे कि दो मरीज पूर्व में कोरोना के सामने आ चुके है। जिसके बाद यह दो सप्ताह के भीतर 6 नए मरीज एक ही दिन में मिले है। जानकारी के मुताबिक मिले मरीजों में नेहरू नगर निवासी पूरा डाक्टर परिवार है, जिसमें पति-पत्नी सहित दोनो बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले है। बताया गया कि आर्थोपेडिसन डाक्टर सहित उनकी पत्नी मेडिकल आफिसर है। बताया गया कि डाक्टर सहित उनका पूरा परिवार गोवा ट्रिप पर गया हुआ था, वहां से वापस लौटने के बाद जब जांच कराई तो रिपोर्ट संक्रमित आई है।
वहीं इन चार मरीजों के अलावा मिले दो अन्य मरीज अमाहिया के है, यह दोनो मरीज युवा है जिनकी उम्र 30 वर्ष के करीब है और यह भी बंगाल से लौटकर वापस आए है। जिसके बाद इनकी रिपोर्ट संक्रमित मिली है। माना जा रहा है कि यह 6 मरीज बाहर से ही संक्रमित होकर रीवा में पहुंचे है। अब स्वास्थ्य विभाग इनसे संबंधित जनों की खोज कर उनके भी सेंपल ले रहा है। बताया गया कि इन मरीजों के कोरोना वैक्सीन के दोनो डोज लगे हुए है, इनकी हालत फिलहाल स्वस्थ्य है, देर शाम रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली तो उनको होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है, इसके अलावा सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम घर में पहुंचेगी और जांच करेगी। चिकित्सकों की माने तो फिलहाल ज्यादा लक्षण मरीज में कोरोना के दिख नहीं रहे है और वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है। जिले में कोरोना के 7 केस एक्टिव हो गए है। बता दे कि रविवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार कुल 1267 सेंपलो की जांच की गई जिसमें आरटीपीसीआर में 1059 सेंपल जांचे गए जिसमेें 6 पॉजिटिव मिले, इसके अलावा एंटीजेन किट से 208 सेंपलों की जांच की गई। बता दे कि कोरोना के मामले प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे है। जिले में भी कोरोना के मामलो के सामने आने के बाद भी लापरवाही कम नहीं हो रही है।
००००००००००००