रीवा। कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, पॉजिटिवों की संख्या अब तीन सैकड़ा के करीब पहुंच चुकी है, लगातार सामने आ रहे संक्रमितो ने हड़कंप मचा रखा है, स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार सहित अन्य इसकी रोकथाम के प्रयास में लगे हुए है। बता दें कि शुक्रवार को मकर संक्रांति के त्योंहार के दिन 56 नए पॉजिटिव मिले है, इनमें अधिकतर संपर्की है, इसके अलावा दो मरीज की ही टे्रवल हिस्ट्री है एक चेन्नई व एक जबलपुर से लौटकर पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा अन्य मरीज रीवा में ही रहकर संक्रमण की चपेट में आए है, बता दे कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक कुल 1593 सेंपलो की जांच की गई, 1456 सेंपल आरटीपीसीआर में जांचे गए जिसमें ही 56 संक्रमित मिले है। इसके अलावा एंटीजेन में 137 सेंपलो की जांच की गई। जिसमे कोई संक्रमित नहीं मिला। बता दे कि शुक्रवार को मिले संक्रमितो में नईगढ़ी को छोड़ बाकि सभी निकॉयों को कोरोना ने अपने गिरफ्त में लिया है। शहरी क्षेत्र में 27 मरीज, गोविंदगढ़ में 6 मरीज, गंगेव में 3 मरीज, रायपुर कर्चु. में 7 नए मरीज, मऊगंज में 2 नए मरीज, हनुमना में 1, त्योंथर में 2 मरीज व सिरमौर में 7 मरीज मिले हैं। इस प्रकार से शुक्रवार को 56 नए मरीज मिले है।
बता दे कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब गलत जानकारी देने वालो पर एफआईआर के निर्देश दिए है, जानकारी के मुताबिक जांच कराने आने वाले व पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में रहने वाले गलत नंबर की जानकारी दे रहे है जिससे इनको टे्रस करने में स्वास्थ्य विभाग को काफी परेशानी होती है, पूरा दिन इन चंद मरीजों की खोज में कर्मचारी लगे रहते है, ऐसे मरीजोंं के लिए सख्त निर्देश दिए गए है, ऐसे मरीजों व सेंपल देने वालो पर सख्त कार्यवाही करते हुए एफआईआर अब स्वास्थ्य विभाग कराएगा, क्योंकि इस प्रकार से गलत जानकारी देना अपराध करने के बराबर माना जा रहा है। इस एक लापरवाही से संक्रमितो का ग्राफ काफी बढ़ता है।
०००००००००००००००००