रीवा। आरोग्य भारती जिला इकाई रीवा (महाकौशल प्रान्त) के द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लोगों के स्वस्थ्य के विषय मे चिंता करते हुए एक ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से स्वस्थ्य प्रबोधन का अयोजन दिनांक 10/01/ 2022 , दिन सोमवार को किया गया। इस वेबीनार का विषय (हृदय रोग से बचाव एवं निदान के साथ स्वस्थ्य जीवन शैली ) रहा। इस वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप मे रीवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (एस एस मेडिकल कॉलेज रीवा) के चिकित्सक डॉ एस के त्रिपाठी(डी एम कार्डियोलॉजी /हृदय रोग विशेषज्ञ) रहे। डा एस के त्रिपाठी द्वारा विबिनार के माध्यम से लोगो को हृदय रोग से बचाव एवं उसके लक्षण के बारे मे जानकारी दी। डा त्रिपाठी ने बहुत ही सरल शब्दों में लोगों को हृदय में होने वाली समस्या के बारे में अवगत करवाया और बताया कि हमे स्वस्थ रहने के लिए अपने भोजन को सही करना होगा, ज्यादा घी और डालडा का उपयोग नहीं करना चाहिए, नियमित व्यायाम करना चाहिए, एच आई आई टी के बारे मे जानकारी दी, एंजाइटी को हृदय के लिए घातक बताया , इससे बचने हेतु मिडिटेशन करने की सलाह दी, 30 मिनट के वॉक की सलाह देते हुए हृदय रोग के लक्षण के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि जल्दी थकना, छाती में दर्द होना, घबराहट होना, पसीना आना आदि हृदय संबंधित रोग के लक्षण हो सकते है, इन्हे हमे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि इसे (विंडो पीरियड/गोल्डन आवर) कहते है । ऐसी स्थिति मे जल्दी से जल्दी हॉस्पिटल जाना चाहिए नही तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसी के साथ डा एस के त्रिपाठी जी ने 40 से 45 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को कोलेस्ट्रॉल और शुगर की खून की जांच अवश्य करवा लेने की सलाह दी। और घर में हृदय रोग से संबंधित दवाओं को इमरजेंसी दवाओं के रूप में अवश्य रखना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनके उपयोग से रोगी की जान बचाई जा सके।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भोलानाथ जी (क्षेत्रीय संगठन मंत्री मध्य प्रान्त, छत्तीसगढ़ एवं झारखंड /राष्ट्रीय कार्यकारणी विद्यालयीन स्वस्थ्य प्रबोधन प्रमुख) ने किया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत डा नम्रता (गर्भ संस्कार प्रमुख जिला इकाई रीवा)के द्वारा आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि की वंदना के साथ हुई । अतिथियो का परिचय डा विवेक सिंह (उपाध्यक्ष जिला इकाई) ने करवाया । कार्यक्रम का संचालन एवं आरोग्य भारती के पदाधिकारियों और सदस्यों का परिचय डा अजीत सिंह (सचिव जिला इकाई रीवा) ने करवाया । आरोग्य भारती के द्वारा किए जा रहे कार्यों और आयाम के बारे मे जानकारी डा स्वतन्त्र सिंह (विभाग संयोजक जिला इकाई रीवा)के द्वारा दी गई।अतिथियोँ का आभार डा शेष मणि कुर्मवंशी (अध्यक्ष जिला इकाई रीवा)के द्वारा किया गया। शांतिपाठ डा सरोज सोनी (विद्यालयीन स्वस्थ्य प्रबोधन प्रमुख )ने करवाया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महाकौशल प्रान्त के डा वैदेही प्रसाद तिवारी, डा आशीष राव , एड विकास मिश्रा ,डा राजकुमारी गुप्त,हेमलता कुमरे, डा सरोज सोनी, आदि रहे एवं जिला इकाई रीवा से डा स्वतन्त्र सिंह , डा शेष मणि कुर्मवंशी , डा अजीत सिंह ,डा विवेक सिंह , डा अभिषेक श्रोत्रिय , डा नम्रता पटेल , मुकेश पाठक, डा विकास श्रीवास्तव, एड कौशलेश सिंह,श्शिवानन्द शर्मा , डा विनोद शुक्ला ,आशीष सोनी , रायपुर ब्लॉक से अनिल गुप्ता (ब्लॉक संयोजक), प्रकाश सिंह (सह संयोजक ), आदि एवम विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग इस वेबीनार में शामिल हुए । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एवं रुप रेखा तैयार करने में एड विकास मिश्रा का विशेष योगदान रहा।
00000000000000