रीवा। मेडिकल कॉलेज को एक और आक्सीजन प्लांट की सौगात मिली है, यह सौगात सीएसआर मद से एनसीएल द्वारा दी गई है। आक्सीजन प्लांट रीवा जीएमएच पहुंच गया है जिसको अब स्टॉल किया जाएगा। बता दे कि यह आक्सीजन प्लांट 1500 एलपीएम यानि की रोजाना 300 सिलेंडर भरने की क्षमता रखता है। इसके लिए आवश्यक सिविल वर्क पूर्व से ही पूरा किया जा चुका है अब केवल इस प्लांट को जीएमएच में स्टॉल किया जाना है। इस आक्सीजन प्लांट से 300 सिलेंडर का उत्पादन होगा जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि कोविड की दूसरी लहर में सबसे अधिक समस्या आक्सीजन की ही हुई थी। बता दे कि इससे पहले ही मेडिकल कॉलेज के पास 500 एलपीएम यानि 100 सिलेंडर का आक्सीजन प्लांट उपलब्ध है। अब इसे मिलाकर मेडिकल कॉलेज के पास 2000 एलपीएम का आक्सीजन प्लांट होगा जिससे जीएमएच, सुपर स्पेशलिटी व एसजीएमएच को पर्याप्त आक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी। जिम्मेदारों की माने तो इस प्लांट को आगामी सप्ताह में शुरु किया जाएगा। बता दे कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड की तीसरी लहर को लेकर आक्सीजन की कमी नहीं होने का दावा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इन 2000 एलपीएम के अलावा 50 सिलेंडर क्षमता का प्लांट जिला अस्पताल, 50-50 सिलेंडर क्षमता का प्लांट रीवा व विंध्या अस्पताल में है। इसके अलावा 500 सिलेंडर का चोरहटा, त्योंथर में 100 सिलेंडर व हनुमना में 20 सिलेंडर व जेपी में 50 सिलेंडर का आक्सीजन प्लांट है। जिससे पर्याप्त आक्सीजन मिल रही है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now