रीवा। कोतवाली पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय दिखाई दे रही है। जहां एक ओर कोतवाली क्षेत्र में वारदात हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस सक्रियता के साथ पकड़ कर सलाखों के पीछे भी कर रही है। बुधवार के दिन तो कोतवाली के पिटारे से बदमाशों की एक जमात निकल कर न्यायालय की चौखट का दर्शन करते हुये सलाखों के पीछे जा पहुंचा। जिसमें वारंटियों के साथ ही शराब तस्कर और फरार ईनामी बदमाश शामिल रहे। अपराधियों की धर पकड़ में एक ओर जहां कोतवाल आदित्य प्रताप सिंह परिहार की अहम भूमिका रही तो वहीं उनकी टीम के उप निरीक्षक रामयश रावत, एएसआई महेंद्र त्रिपाठी, नीरज सिंह प्रधान आरक्षक रामदरश पटेल, कैलाश पटेल, अभय सिंह सेंगर, राजेश सिंह, विनोद चौबे एंव आरक्षक रवि पांडेय, अंशुमान सोनी के साथ ही सैनिक राशिद खान का सराहनीय कार्य रहा है। नाम शहंशाह और काम अवैश शराब बेचने का। कोतवाली पुलिस ने शहंशाह को सलाखों के पीछे कर दिया। कोतवाल एपी सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि बिछिया निवासी गुलाम जफर उर्फ शहंशाह पिता मुबारक खान 30 साल अवैध शराब लेकर जा रहा है। टीम को निर्देश दिया तो आरोपी को शराब सहित धर दबोचा। तलासी के दौरान आरोपी से 6 पेटी देशी शराब मिली जिसकी कीमत लगभग 37 हजार रुपये बताई गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) की कार्रवाई कर सलाखों के पीछे कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के फोर्टरोड निवासी शहीद बेग ने अपने 21 वर्षीय पुत्र का नाम शाहरुख खान रखा। शाहरुख खान हीरो के अंदाज में मारपीट, लूटपाट में उतर गया। मारपीट, राहजनी, चोरी उसके लिए आम बात हो गई। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार के दिन गिरन तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि अगस्त माह के 27 तारीख को शाहरुख खान उर्फ मोटा पसीना अपने साथी छोटू जायसवाल के साथ मिलकर सतना जिले के बरौंंधा निवासी ईश्वरदीन करोशिया पिता दंगली हाल नेहरु बस्ती के साथ मारपीट की। जिस पर पुलिस ने छोटू जायसवाल को गिर तार कर लिया था और मोटा पसीना उर्फ शाहरुख खान फरार हो गया। दोनो के विरुद्ध पुलिस ने मारपीट सहित हरिजन एक्ट का अपराध दर्ज किया था। फरार आरोपी मोटा पसीना उर्फ शाहरुख खान पर एसपी ने दो हजार रुपये का इनाम रखा था। कोतवाली पुलिस की इस धर पकड़ में दो स्थाई वारंटी भी पकड़े गये है। कोतवाल ने बताया कि धर पकड़ अभियान में विस्फोटक अधिनियम में स्थाई वारंटी गेंदलाल कुशवाहा पिता छोटेलाल 35 वर्ष निवासी मलियान टोला और दूसरे स्थाई वारंटी ओम प्रकाश उर्फ बच्चा गुप्ता पिता रामलाल 45 वर्ष निवासी चाकघाट को गिर तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now