सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. वर्षो पहले कार में कमिश्नर को गंदी गालियां लिख कर शहर में कार धौड़ा कर दहसत फ़ैलाने वाले सिरफिरे युवक् को एक बार पुलिस ने पकड़ा हैं. हैरानी कि बात यह हैं कि युवक ने इस बार भी इसी तरह का कुछ गलत काम किया हैं. इस बार युवक ने गाली तो नहीं लिखी लेकिन इस बार वह अर्धनग्न अवस्था में उसी कार में चाकू लहराते हुए पकड़ा गया हैं.कार्यवाही करते हुए अमहिया पुलिस ने युवक को पकड़ा और थाने ले गई. यहां भी युवक ने अजीबो गरीब हरकत शुरू कर दी वह जमीन पर बैठ गया और मंत्रो का जाप करने लगा. पुलिस खुद नहीं समझ पा रही हैं कि युवक ने ऐसा किया क्यों, हालांकि मामले कि जाँच की जा रही हैं.
क्या हैं मामला…
मामला शहर के अमहिया थाना क्षेत्र का है जहां थाना क्षेत्र में ही एक कार सड़क पर चाकू लहराते हुये दौड़ रही थी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की आज दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक कार गुजरी जिसके चालक का हाथ बाहर निकला हुआ था और उसके हाथ में चाकू था। कार चालक सड़क से गुजरने वालों को चाकू दिखाकर उनके साथ अभद्रता भी कर रहा था। राहगीरों की नजर जैसे ही इस कार में पड़ी तो सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और शहर के भीतर दहशत फैलाते हुये दौड़ रही कार को अमहिया के समीप ही घेराबंदी कर पकड़ लिया। कार के सामने अचानक से पुलिस को देख चालक खुद ब खुद बाहर आया थाने चलने को तैयार हो गया। पुलिस को कार के भीतर रखा चाकू मिला है जिसे कार के साथ ही जप्त कर लिया गया। युवक का नाम आशीष शुक्ला हैं जो द्वारिका नगर का रहने वाले हैं.
नशे में था युवक!
वही घटना को लेके यह भी कहा जा रहा हैं कि युवक नशे कि हालात में था. हालांकि अभी तक घटना को लेके कुछ स्पस्ट नहीं हैं कि इस घटना का पूरा कारण क्या हैं.वही चर्चा के अनुसार युवक द्वारा व उसके परिजनों द्वारा कई बार प्रयाश किए जा चुके हैं लेकिन नशे की आदत से वह खुद परेशान हैं. मामला जो भी हो युवक द्वारा पूर्व में भी कमिश्नर को गाली कार के पींछे लिख शहर भर में घुमाई थी और उसे पिछली बार भी शिल्पी प्लाजा में पकड़ा गया था. चर्चा में यह भी कहा जा रहा हैं कि युवक में बीच में काफी सुधार आ चुका था युवक ने अचानक से ऐसा काम किया जिसको लेके परिजन भी हैरान हैं.
00000000