रीवा। जिला अस्पताल ने प्रदेश भर में विशेष उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि बीते फरवरी माह में कायाकल्प अवॉर्ड के लिए सर्वे किया गया था, जिसका परिणाम राज्य शासन द्वारा जारी किया गया है। इस परिणाम में जिला अस्पताल रीवा को प्रदेश भर में 8वीं रैंक मिली है। प्रदेश भर के 51 जिला अस्पतालों ने इसमें प्रतिभाग किया था, जिसमें से 37 को अवॉर्ड दिया गया और इसमें रीवा की 8वीं रैंक है। बता दें कि बीते वर्ष रीवा को 35वीं रैंक प्रदेश भर में मिली थी।
इस वर्ष जिला अस्पताल ने व्यवस्थाओं में सुधार कर 27 पायदान छलांग लगा दी। कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा को कायाकल्प अवॉर्ड के तहत 3 लाख रुपये पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सामु.स्वा.केन्द्र गोविन्दगढ़ को एक लाख सान्त्वना अवॉर्ड, सामु.स्वा.केन्द्र चाकघाट को एक लाख प्रशस्त्रि पुरस्कार से, प्राथ.स्वा.केन्द्र रहट को 2 लाख विजेता पुरस्कार एवं प्राथ.स्वा.केन्द्र पहाड़ी (हनुमना) को 50 हजार रूपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शहरी स्वास्थ्य केन्द्र रतहरा एवं बोदाबाग को 50-50 हजार रूपये पुरस्कार से शासन द्वारा सम्मानित किया गया है।
वर्ष 2021-22 में कायाकल्प अवॉर्ड हेतु जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं का चयन किया गया है। साफ-सफाई, स्वच्छता, सुरक्षा, बायो मेडिकल बेस्ट प्रबंधक, हयजीन क्वालिटी पैरामीटर, सर्विसेस क्वालिटी असिस्मेन्ट के तीन चरण में परीक्षण उपरांत पुरस्कार हेतु चयन किया जाता है। प्रथम चरण में आंतरिक संस्था प्रभारी स्वयं परीक्षण करते है। द्वितीय चरण में अन्य जिले के अधिकारियों द्वारा परीक्षण किया जाता है तथा तृतीय चरण में राज्य स्तरीय टीम द्वारा फाइनल असिस्मेन्ट किया जाता है इसके पश्चात कायाकल्प अवॉर्ड प्रदान किये जाते हैं।