रीवा। नगरीय निकाय चुनाव की धूम प्रदेश भर में है। रीवा नगर निगम के महापौर पद पर कौन अशीन होगा इसको लेकर जंग छिड़ी हुई है। कांग्रेस ने अपना दावेदार पूर्व ननि नेता प्रतिपक्ष अजय मिश्रा बाबा को बनाया है। पार्टी का निर्णय आते ही बाबा भी मैदान पर उतर गए। यहां सबसे खास बात यह है कि अभी तक किसी भी चुनाव में एक जुट न होकर लड़ने वाली कांग्रेस इस चुनाव में एक जुट दिख रहा है। यानि की अजय मिश्रा को महापौर प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से किसी भी कांग्रेस नेता में नाराजगी नही है और वह पार्टी के निर्णय से खुश हैं। यह हम नही लगातार सामने आ रही तश्वीरें बयां कर रही है।
अजय मिश्रा टिकट मिलने के बाद से लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच रहे हैं। इन मुलाकातों में उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। सभी एक जुट होकर बाबा को महापौर बनाने की बात कर रहे हैं। वार्डो में भी चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। बाबा चुनाव को लेके पूरी तरह से सक्रिय हैं और हर वर्ग से मुलाकात कर समर्थन मांग रहे हैं। बता दें कि अभी भाजपा ने महापौर का प्रत्याशी फाइनल नही किया है लेकिन चर्चा जोरों पर प्रज्ञा त्रिपाठी के नाम की है। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। वही इस नाम की चर्चा के दौरान ही कांग्रेसियों ने कहना शुरू कर दिया है कि प्रज्ञा त्रिपाठी अजय मिश्रा के सामने काफी कमजोर उम्मीदवार रहेंगी क्योंकि उनके पास न ही पार्षदी का अनुभव है नही व निगम के कामकाज से वाकिफ हैं और जनता ऐसे उम्मीदवार का चयन करना चाहती है जो निगम में उनके मुद्दों और जनहित के काम कर सके।