रीवा। नगर निगम के महापौर प्रत्याशी घोषित होने के बाद अजय मिश्रा बाबा मैदान में ऊतर चुके हैं, भगवान का आर्शिवाद लेने के बाद वह घर से सीधा कांग्रेस के वरिष्ठ लीडरों व कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की और वरिष्ठ नेताओं का आर्शिवाद लिया। सभी ने जीत की अग्रिम बधाईयां भी प्रत्याशी को दी।
बता दें कि सुबह घर से निकलते ही अजय मिश्रा बाबा से सबसे पहले कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेन्द्र मिश्रा से उनके निज निवास पर मुलाकात की और उनके साथ चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की, इसके बाद बाबा प्रदेश महामंत्री कांग्रेस डॉ.मुजीब खान के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के घर पहुंच बाबा ने उनसे और उनके वरिष्ठ पार्षद पुत्र सज्जन पटेल से मुलाकात की और इसके बाद वह कांग्रेस शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू के यहां पहुंचकर उनसे मुलाकात, इसके अलावा बाबा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव की रणनीति तैयार की है
बता दें कि अजय मिश्रा को महापौर प्रत्याशी चुने जाने के बाद से कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, हर कोई महापौर प्रत्याशी के रूप में उन्हें देखना चाह रहा था और पार्टी का निर्णय आने के बाद सभी नया जोश महापौर चुनाव को लेकर देखा जा रहा है। बाबा के साथ साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
०००००००००००