सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। पिछले ढाई वर्ष से स्थगित रीवा-चिरमिरी टे्रन का संचालन 5 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा। इस बाबत रेल प्रशासन द्वारा सूचना जारी की जा चुकी है। हालांकि यह ट्रेन अब सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी, जबकि ढाई वर्ष पूर्व इस टे्रन का रीवा स्टेशन से नियमित संचालन होता था। गौरतलब है कि 22 मार्च 2020 को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने देशभर की यात्री टे्रन का संचालन रोक दिया गया था। इस क्रम में रीवा-चिरमिरी टे्रन का संचालन भी रुक गया।
सितम्बर 2020 से रेल प्रशासन द्वारा यात्री टे्रन का संचालन पुन: आरम्भ किया गया। अधिकांश यात्री ट्रेन अब दौडऩे लगी हैं। रीवा स्टेशन की भी लगभग सभी टे्रन संचालित होने लगी हैं। केवल चिरमिरी टे्रन ही अब तक रुकी रही, जिसे अब जाकर रेल प्रशासन द्वारा बहाल किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन रीवा स्टेशन से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को रवाना होगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा मेल एक्सप्रेस ट्रेन चिरमरी स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी।
READ ALSO- Rewa: मेडिकल छात्र से रैगिंग, जूनियर को दो महीने से सीनियर कर रहे थे टार्चर, रात दिन करते थे पिटाई तो परेशान छात्र ने कर दी…
शाम 7.20 बजे होगी रवाना
चिरमिरी ट्रेन में रेलयात्रियों के लिए 5 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी कोच सहित कुल 13 कोच होंगे। बताया गया कि गाड़ी संख्या 11751 ट्रेन रीवा स्टेशन से शाम 7.20 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन सुबह 4.35 बजे चिरमिरी स्टेशन पर पहुँचेगी। ऐसे ही, वापसी में यह एक्सप्रेस ट्रेन चिरमिरी स्टेशन से शाम 7 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 4.45 बजे रीवा स्टेशन पर आयेगी।
READ ALSO- Rewa: मेडिकल छात्र से रैगिंग, जूनियर को दो महीने से सीनियर कर रहे थे टार्चर, रात दिन करते थे पिटाई तो परेशान छात्र ने कर दी…
शाम 7.20 बजे होगी रवाना
चिरमिरी ट्रेन में रेलयात्रियों के लिए 5 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी कोच सहित कुल 13 कोच होंगे। बताया गया कि गाड़ी संख्या 11751 ट्रेन रीवा स्टेशन से शाम 7.20 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन सुबह 4.35 बजे चिरमिरी स्टेशन पर पहुँचेगी। ऐसे ही, वापसी में यह एक्सप्रेस ट्रेन चिरमिरी स्टेशन से शाम 7 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 4.45 बजे रीवा स्टेशन पर आयेगी।
READ ALSO-रेड लाइट एरिया पर पुलिस कि रेड! 150 पुलिस कर्मियों ने एक साथ डाला छापा, हक़ीक़त देख उड़े होश…
READ ALSO-दगाबाज बॉयफ्रेंड: नर्स को प्रेम जाल में फंसाया, डेढ़ साल तक शरीरिक शोषण किया और शादी की बात पर…
READ ALSO-दगाबाज बॉयफ्रेंड: नर्स को प्रेम जाल में फंसाया, डेढ़ साल तक शरीरिक शोषण किया और शादी की बात पर…
०००००००००००००