रीवा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने बीते दिनों कार्यवाही करते हुए सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही पर 6 पटवारियों को निलंबित कर दिया था। जिसके विरोध में पटवारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय घेर लिया और निलंबित किये गए पटवारियों को बहाल किये जाने की मांग की गई। पटवारियों का कहना था कि सीएम हेल्पलाइन में पटवारी एल1 अधिकारी है और जिनको निलंबित किया गया है उन्होंने अपने स्तर से शिकायत का निराकरण कर दिया है। अब आगे निराकरण नही किया गया तो उसके जिम्मेदार अन्य अधिकारी हैं लेकिन इसके लिए पटवारियों को क्यों सजा दी गई। उन्होंने कहा कि कार्यवाही बिल्कुल गलत है और यह उसका विरोध करते है। निलंबित किये गए पटवारियों को तत्काल बहाल किया जाए। हालांकि घेराव करने पहुंचे पटवारियो का कहना की उन्हें यह अस्वासन दिया गया है शाम तक निलंबित पटवारियों से जबाब लेके उन्हें बहाल कर दिया जाएगा। बता दें कलेक्टर मनोज पुष्प की इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया था उनके द्वारा एक साथ संदीप रावत पटवारी हल्का हिनौती नईगढ़ी, गोपाल तिवारी हल्का तिवनी, कमल पाठक पटवारी हल्का डगडौआ नम्बर दो मऊगंज, नागेन्द्र साहू पटवारी हल्का चाक, रामाश्रय कोल हल्का कल्याणपुर तथा पवन सोनी पटवारी हल्का बैजनाथ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।