रीवा। विंध्य कराते एकडमी महिला समिति कला मंदिर के करातेकाओं ने सेईको काई कराते के अध्यक्ष एवं तकनीकी प्रमुख हैंसी भरत शर्मा के मार्गदर्शन में सिहान राघवेन्द्र पांडेय जिले के प्रमुख प्रशिक्षक एवं सेम्पाई शिवम सिंह ताम्रकार सहित अन्य की उपस्थिति में कलर वेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्राउन अंश अनूप दुबे, वैष्णवी मिश्र, अन्नपूर्णा मिश्रा, लकी सिंह, जूनियर ब्राउन में सृष्टि पाठक, अधिष्ठान मिश्रा, ग्रीन वेल्ट में अखिलेश मिश्रा, सीनियर आरेन्ज-दिव्यांशी बाजपेयी, प्रियांशी बाजपेयी, आविदा खान, अनिरूद्ध सिंह एवं एलो वेल्ट-ओमेरा खान, स्वाति शर्मा, अनिका दुबे, राजश्री चौधरी, शुभम गुप्ता, नमो गुप्ता, आर्या पांडेय, ध्रुव पांडेय, देवेश मालवीय आदि ने परीक्षाएं पास कर प्राप्त किए। इस अवसर पर कराते एकेडमी के संरक्षक केके पांडेय, अध्यक्ष नारायण मिश्रा, नीरज विश्वकर्मा, दुग्देश सिंह, अनिल शुक्ला, नितिन पांडेय, अमित सिंह ने सभी खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया। उक्त जानकारी सचिव राघवेन्द्र पांडेय द्वारा दी गई।
०००००००००००००
बता दे कि बीतो वर्षो से कोरोना कॉल के चलते कराते प्रशिक्षुको का प्रशिक्षण अटका हुआ था और परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पा रहा था। राहत मिलने के बाद परीक्षा का आयोजन कराया गया और उनकी टे्रनिंग भी शुरु है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में लड़के-लड़किया प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।