रीवा। कड़ाके की ठंड से बुजुर्ग मरीजो सहित गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचाने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियो ने नया प्रयास किया है। कुछ वर्षों से बजट के अभाव में मरीजो के लिए कंबल सहित अन्य गरम कपड़ो का वितरण नही हो पा रहा, यह बातें स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण में लगातार सीएमएचओ डॉ बीएल मिश्रा के निरीक्षण में सामने आ रही थी जिसको लेकर उनके द्वारा समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संगठनों से चर्चा कर उनके सहयोग से यह व्यवस्था बनवाने का निर्णय लिया, इसके लिए कर्मचारी संगठनों ने भी हामी भरी तो यह कार्य शुरू भी कर दिया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा की पहल पर स्वास्थ्य विभाग के समस्त संगठनो द्वारा मिलकर अपने वेतन का कुछ हिस्सा खर्च कर स्वास्थ्य केन्द्रों में अच्छे गरम कंबलो का वितरण करने का काम शुुरु किया गया। फिलहाल समस्त संगठनो द्वारा एक हजार कंबलो के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। शुरुआत भी कर दी गई है। अवश्यकता अनुसार नईगढ़ी व गोविंदगढ़ के स्वास्थ्य केन्द्रों में कंबलो का वितरण किया गया है। इसी प्रकार कंबलो का वितरण जारी रहेगा। जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में अवश्यकता होती है, कंबल का वितरण किया जाता है। सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा ने बताया कि किसी अन्य को प्रोत्साहित करने से पहले विभाग के द्वारा ही यह पहल की गई है जिसमे स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी संगठनों का सहयोग मिल रहा है।
००००000000
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now