रीवा। स्वच्छ भारत मिशन में नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना के सख्ती का असर दिखने लगा है। अब तक औपचारिकता पूरी करने वाले अधिकारी भी सड़क पर दिखने लगे हौ। वरिष्ठ से लेकर सफाई कर्मी तक को निगमायुक्त ने अल्टीमेटम दिया है कि जो कार्य नही करेंगे उन्हें किसी प्रकार की राहत नही दी जाएगी और न ही ऐसे अधिकारी-कर्मचारियो को बख्शा जाएगा। शायद यही वजह है कि अब तक चेम्बरो मे कुर्शिया तोड़ने वाले अधिकारी सड़क पर दिखने लगे है और शहर की व्यवस्थाओं में परिवर्तन हो रहा है। बता दे कि इन दिनों निगम द्वारा सर्वेक्षण के घर घर जाकर लोगों को बताया गया की गीले कचरे से होम कंपोस्टिंग कैसे कर सकते है और आसपास सफाई बनाए रखे और, कचरा दो डस्टबिन में डाले एवं बाजार कपड़े का झोला लेकर जाने हेतु जागरूक किया गया एवं स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग प्रदान करने के साथ ही खुले में कचरा फेंकने पर चालानी कार्रवाई की जानकारी भी दी गई। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत वार्ड 19 दिनांक 11/12/2021 नगर निगम से रानीगंज गतिविधियॉ आईईसी टीम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यावसायिक क्षेंत्र में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया एवं लोगों को रैली के माध्यम से स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। और यह भी जानकारी दी गई के हरी एवं नीली डस्टबिन का उपयोग हर व्यावसायिक क्षेंत्र एवं अपने घरों में करना चाहिए और लोगों को स्वच्छ भारत मिशन 2022 के बारे में संदेश दिया गया।
—–///——///
रीवा । निगमायुक्त श्मृणाल मीना के निर्देश पर सहायक नोडल अधिकारी एसबीएम एसके चतुर्वेदी द्वारा भ्रमण के दौरान आज वार्ड 19 एवं 18 में सुलभ काम्पलेक्शो का किया गया निरीक्षण में केयर टेकर को मानक अनुसार सफाई बनाये जाने हेतु निर्देश दिये गये। वार्ड 01 एवं 02 निपनिया पुल चौराहा की सफाई, पटपर घाट की सफाई, वार्ड 11 इंदिरा नगर बगीचे की सफाई वार्ड के अंदर नालियो की सफाई के साथ कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 26 पुलिस लाइन कालोनी नालियो की सफाई खाली प्लाटो की सफाई, एवं गोलम्बर के पास की एरिया की सफाई, वार्डो के अंदर नालियो की सफाई कराये जाने के निर्देश वार्ड दरोगा को दिये गये। वार्ड 32 जिला सहकारी बैंक के आस पास की एरिया की सफाई, एवं वार्डो के अंदर नालियो की सफाई, वार्ड 38 नालियो की सफाई कराई गई, वार्ड 18 सॉई मंदिर के पास पार्किग की सफाई, एवं पद्मधर पार्क की सफाई के साथ कचरा उठाव के निर्देश वार्ड दरोगा को दिये गये। वार्ड 45 दुनाई बस्ती में खाली प्लाटो की सफाई एवं वार्ड के अंदर नालियो की सफाई, वार्ड 12 आरआईटी कालोनी की सफाई, वार्ड 15 बेलौहन टोला में नालियो की सफाई, एवं खाली प्लाटो की सफाई, वार्ड 9 स्लम बस्ती की सफाई, एवं वार्डो के अंदर की सफाई के साथ खाली प्लाटो की सफाई कराई गई, वार्ड 45 कटरा बस्ती की सफाई, वार्ड के अंदरो की नालियो की सफाई, वार्ड 24 गीनलैण्ड मैरिज गार्डेन के सामने नालियो की सफाई कराई गई एवं टैक्टर के माध्यम से कचरे का उठाव कराया गया। मधुर मंगलम वाली रोड में झाडियो की कटाई एवं सफाई कराई गई। वार्ड 2 इडब्ल्यूएस के पास आडीटर के घर के सामने की नालियो की सफाई एवं खाली प्लाटो की सफाई कराई गई, वार्ड 45 मुक्तिधाम वाली नालियो की सफाई कराई जा रही है एवं खाली प्लाटो की सफाई के साथ कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये।