रीवा। टेक्नॉलॉजी के दौर में कई सुविधाएं घर बैठे मिल रही है। तबियत खराब होने पर अब डॉक्टर भी घर बैठे मिलेंगे और उपचार सुविधा से आप बीमारी को भगा सकेंगे। बता दे कि मप्र शासन आयुष विभाग ने आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार के लिए एक एप प्रस्तुत किया है। इस एप का नाम आयुष क्योर एप रखा गया है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप डाउनलोड के बाद यूजर अपनी आईडी बनाकर खुद चिकित्सक का चुनाव कर वीडियो कंसंल्टेशन के माध्यम से उपचार प्राप्त कर सकते है। इसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी या यूनानी चिकित्सा प्राप्त की जा सकती है। जो कि पूर्णत: निशुल्क है। सेवा के लिए मप्र शासन में आयुष के चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे अपने रोग के अनुसार चिकित्सक का चयन एप में किया जा सकता है। आयुर्वेद कॉलेज अधिष्ठाता डॉ.दीपक कुलश्रेष्ठ ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में एप डाउनलोड कर उपचार की इस नई तकनीक का लाभ ले।
बता दे कि इस एप के माध्यम से इमरजेंसी में मरीजो को प्राथमिक उपचार मिल जाएगा। सही समय पर डॉक्टरों का परामर्श मिलने पर मरीजो की जान भी बच सकेगी।