रीवा। नए वर्ष की पूर्व संख्या पर नए वर्ष का वेलकम करने वालो की तदात जिले में भर बहुत है, ऐसे में एक प्रशासनिक आदेश ने ऐसे लोगो की मंशा पर पानी फेर दिया कि कोविड गाइड लाइन का पालन करे और साढ़े 10 बजे तक होटल रेस्टोरेंट को बंद कर दिया जाए ताकि लोग सुरक्षित अपने घरों में अधिकतम 11 बजे तक पहुंच जाए। ऐसे लोगो ने इस आदेश को सुन तो लिया लेकिन इसका पालन करने की वजाय उनके द्वारा जश्र मनाने नया तरीका अपनाया गया। इसमें कुछ होटल व रेस्टोरेंट संचालकों की सांठगांठ रही। हालांकि ऐसे लोगो पर नलर रखने प्रशासन व पुलिस की टीम गश्त कर ही रही थी और छापामार कार्यवाई की गई। चक्रधर सिटी के पास स्थित टीएसटी रेस्टोरेंट में इन आदेशों का उल्लंघन होता पाया गया। जहां करीब 3 सैकड़ा से अधिक लोग तय समय के बाद भी जमा थे और नए वर्ष का जश्न मानने की तैयारी कर रहे थे। बताया गया कि एसडीएम हुजूर, तहसीलदार और दोनों सीएसपी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने 10:30 बजे पड़ताल शुरू की तो इस दौरान लगभग 300 लोग होटल में मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने होटल संचालक के खिलाफ गाइडलाइन के उल्लंघन करने का मामला पंजीबद्ध किया और होटल संचालक के खिलाफ होटल सील करने की भी कार्यवाई की जा सकती है। बताया गया है कि छापामार कार्रवाई दौरान अधिकांश लोग नशे में थे जिससे यह कहा जा सकता है होटल में जाम भी छलक रहे थे। बताया गया कि होटल संचालक ने मेन गेट को और लिफ्ट को बंद कर दिया था ताकि आसानी से कोई ऊपर न जा सके लेकिन पहुंची प्रशासनिक टीम व पुलिस काफी मसक्कत के बाद ऊपर तक पहुंची और कार्रवाई की गई।
००००००००००००००००