रीवा। संजय गांधी अस्पताल में एक के बाद एक बड़े सफल ऑपरेशन किए जा रहे हैं। यह संभव हो पा रहा है यहां के चिकित्सकों के सेवाभाव के चलते। एक बार फिर एसजीएमएच के हड्डी विभाग में बड़ा ऑपरेशन यहां के विशेषज्ञों ने किया है। विभाग में पदस्थ डॉ. राहुल कुंदेर ने अपनी टीम के साथ घुटना प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन किया है।
बताया गया कि नईगढ़ी क्षेत्र के गांव डांडी की रहने वाली शांति साकेत उम्र 48 वर्ष कई वर्षों से दोनों घुटने के आर्थराइटिस से पीडि़त थी जो कि दर्द की वजह से चार कदम भी नहीं चल पाती थीं। 6 माह पूर्व उनके बाएं घुटने का प्रत्यारोपण सुपर स्पेशलिटी में किया गया था। उनके दाएं घुटने का ऑपरेशन जो कि और ज्यादा जटिल था उसे एसजीएमएच में किया गया। चिकित्सको की मानें तो अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य और चलने में समर्थ है।
जानकारी के मुताबिक महिला का ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क किया गया है। बताया गया कि पहले इस प्रकार की सर्जरी के लिए मरीजों को रीवा से बाहर ज्यादा पड़ता था और इसके लिए उनको लाखों रुपए खर्च करने पड़ते थे। लेकिन अब यह ऑपरेशन एसजीएमएच में होने के बाद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह सफल आपरेशन में मुख्य सर्जन डॉ. राहुल कुंदेर, डॉ.दिनेश कुमार द्वारा किया गया। इसमें निश्चेतना विभाग के डॉ.हंसराज बघेल और डॉ. निशांत का विशेष योगदान रहा।
०००००००००००००००००००००