रीवा। विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में चोरी की वारदातों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, आए दिन मरीजो व उनके परिजनों के समान गायब होने की शिकायत लगातार हो रही थी, पुलिस की सख्ती न होने से एक बड़ा गिरोह सक्रिय होकर चोरी कर रहा है जो अलग-अलग टुकड़ो में बटा हुआ है। सोमवार को अस्पताल परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला चोरी करते पकड़ी गई, अब आप सोच रहे होंगे कि शिकायतों पर पुलिस ने एक्शन लिया तो ऐसा नहीं है, पीडि़तों ने ही इस महिला चोर को पकड़ा और उसे पुलिस के सुपुर्द किया। अब पुलिस जांच कर रही है, इस महिला के साथ एक बड़ा गिरोह काम कर रहा था ऐसी बाते सामने आ रही है, बड़ा खुलासा हो सकता है।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक सर्जरी वार्ड में अपने मरीज को लेकर ईलाज करा रही, नईगढ़ी निवासी प्रिया कुशवाहा ने देखा कि उसके बड़े बैग से रुपयो वाला छोटा पर्स गायब है, जिसके बाद उन्होंने शक के आधार पर एक महिला की खोज की, जैसे ही वह महिला दिखी वह उनकी ओर बढऩे लगे लेकिन वह महिला पीडि़ता को देख वहां से भागने लगी। जिसे अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने धर दबोचा। इसके बाद इसे पुलिस के हवाले किया गया।
बरामद हुई राशि
जब महिला चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया तो उसकी पहचान समान चूना भट्टा निवासी गीता रानी के रूप में हुई है, उसने ही अपना नाम पुलिस को बताया, इसके अलावा उसके पास से पीडि़ता का पर्स बरामद हुआ जिसके साढ़े सात सौ रुपए भी निकले है। जिसे पीडि़ता को दे दिया गया है। महिला ने कुछ और भी चोरी कर रही महिलाओं के नाम बताए है। जिससे यह माना जा रहा है कि बड़े गिरोह के रूप में महिला चोर गिरोह अस्पताल में सक्रिय है।
०००००००००००००००००००