रीवा। अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नियमित सेमेस्टर परीक्षा गत 17 जनवरी से प्रारम्भ कराई गई थी। दिसम्बर 2021 की यह परीक्षा रीवा व शहडोल सम्भाग के 68 केंद्रों में हुई, जिसमें करीब 15 हजार छात्र शामिल हुए। तब कोरोना संक्रमित होने कारण कई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये। ऐसे छात्रों की परीक्षा कराने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने जनवरी माह में ही निर्देश जारी किए थे। लिहाजा विश्वविद्यालय ने गत माह वंचित छात्रों के परीक्षा फार्म भरवाये और अब उनकी परीक्षा कराने कार्यक्रम घोषित किया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार स्नातकोत्तर, स्नातक की सेमेस्टर परीक्षा 8 मार्च से होगी।
परीक्षा एक पाली में दोपहर 1 से 4 बजे के मध्य होगी। इस परीक्षा में करीब 1 हजार छात्र शामिल होंगे। छात्र संख्या कम होने से विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा हेतु जिला स्तरीय परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। यानि प्रत्येक जिले में एक-एक परीक्षा केंद्र नियत हुआ है, जहां वंचित छात्र परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं, जिन छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं, वह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं।
वार्षिक परीक्षा फार्म की अंतिम तिथि 7 तक बढ़ी
इधर, जनवरी में हुई सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अंतिम चरण में है। इस बाबत रीवा, शहडोल, सतना और सीधी में जिला स्तर पर चार मूल्यांकन केंद्र बनाये गए हैं, जहंा सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग हो चुका है।
अब विश्वविद्याललय परिणाम जारी करने की स्थिति में आ गया है। इसके उपरांत विश्वविद्यालय स्नातक की नियमित वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में जुटेगा। हालांकि नियमित वार्षिक परीक्षा के फार्म भी जारी हो चुके हैं। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि भी विश्वविद्यालय ने 7 मार्च तक बढ़ा दी है।
००००००००००००००००