रीवा। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में पीजी की सीटें बढऩे वाली है। एनएमसी के सदस्य ने यहां पहुंचकर निरीक्षण पूरा कर लिया है । रिपोर्ट भी एनएमसी को भेज दिए हैं। आने वाले दिनों में यदि सब कुछ ठीक रहा तो यहां एक की जगह 5 सीटों में प्रवेश मिलेगा। ज्ञात हो कि नेशनल मेडिकल काउंसिल ने पीजी सीटों के लिए नियमों में थोड़ी बदलाव किया है। इसके कारण सभी मेडिकल कॉलेज पीजी सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। इनमें श्याम शाह मेडिकल कॉलेज भी एक है । श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में कई विभागों में पीजी की सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन किया है। कई को स्वीकृति मिल चुकी हैं। जिन विभागों में पीजी की सीटें बढ़ाने के लिए स्वीकृति नहीं मिली है । वहां पर कवायद जारी है। एनाटामी विभाग की 4 सीटें शुरू करने के लिए एनएमसी को आवेदन किया था। मेडिकल काउंसिल ने निरीक्षण के लिए इंस्पेक्टर के रूप में बीएचयू से आनंद मिश्रा को यहां भेजा। डा आनंद ने यहां पहुंचकर विभाग का निरीक्षण किया । डॉक्टरों के पद स्थापना की जानकारी ली। उनके दस्तावेज का अवलोकन किया।ब्लड बैंक, ओपीडी ,आईपीडी का भी निरीक्षण किया। क्लास में छात्रों के पठन-पाठन की व्यवस्थाओं का भी मुआयना किया । निरीक्षण के बाद इंस्पेक्टर के रूप में आए डॉ आनंद ने रिपोर्ट तैयार करके एनएमसी को भेज दी है। मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग की सीटों पर फैसला नेशनल मेडिकल काउंसलिंग करेगा, हालांकि इस पर स्थिति कुछ दिनों में स्पष्ट हो जाएगी । फिर भी इसमें 1 महीने के करीब का समय लग जाएगा।
5 साल से कोई आया ही नहीं
एनाटॉमी विभाग की पीजी सीट सिर्फ एक ही है ।यह सीट भी कई सालों से नहीं भर रही है। वर्ष 1976 के बाद 2002 तक एनाटॉमी की पीजी सीट में कोई प्रवेश नहीं हुआ ।2002 में वर्तमान में पदस्थ एचओडी डॉ मेघना मिश्रा ने प्रवेश लिया था ।उन्होंने 2003 से 2006 तक यहां पढ़ाई की । इसके बाद यहीं पर 2007 में ज्वाइन भी कर लिया। 2007 से 2016 तक पीजी की सीटों में प्रवेश हुए। इसके बाद 2017 से फिर इस पर ब्रेक लग गया। कोई भी छात्र इस तरफ नहीं आया। वर्तमान में भी सीट खाली है। छात्रों का इंटरेस्ट क्रिएट करने के लिए विभाग पीजी सीटें बढ़ाने के लिए कवायद कर रहा है लेकिन शान प्रैक्टिस वाला विभाग होने के कारण इसके भरने की उम्मीदें कम ही है क्योंकि प्रैक्टिस वाले विभागों में पीजी की सीटें धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं । छात्रों को प्रैक्टिस वाली सीटों में प्रवेश का मौका खूब मिलेगा। ऐसे में एनाटॉमी विभाग की सीटों में छात्रों को प्रवेश के लिए खींचना कॉलेज प्रबंधन के लिए ज्यादा ही चैलेंजिंग रहेगा।
वर्सन……
पीजी की चार और सीटें बढ़ाने के लिए निरीक्षण किया गया है। बीएचयू से डॉक्टर आनंद मिश्रा ने निरीक्षण किया। अभी तक विभाग में 1 सीट है।
डॉ मेघना मिश्रा, एचओडी
एनाटामी विभाग, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा
०००००००००००००००००