रीवा। पत्नी के चरित्र पर संदेह को लेकर पति ने उसकी हत्या कर दी, जवा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नवविवाहिता की हत्या की जानकारी गांव भर में फैल गई, जिसके बाद पूरा गांव उसी स्थान पर जमा हो गया और जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शव को कस्टडी में ले जांच शुरु कर दी है। आरोप पति पर ही लड़की के परिजनो ंने लगायाथा इसलिए पति को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया और पूछताछ की। सूत्रों की माने तो पहले तो पति ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन बाद में हत्या करना काबूल लिया। हालांकि अभी पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है व पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी
गत 27 मई 2021 को भनिगवां सतपेडिय़ा टोला निवासी अनीता कोल उम्र 20 वर्ष की शादी ढेकहाई गांव में रामबाबू कोल उम्र 24 वर्ष के साथ हुई थी। पुलिस की मानें तो मृतका का मायका 15 किमी. की दूरी पर है। जैसे ही गुरुवार की सुबह अनीता के मौत की जानकारी मायके पक्ष को मिली तो वह चंद मिनटों में परिवार सहित वहां पहुंच गए। पुलिस के सामने मृतका के पिता ने कहा है कि कटार से गला काटकर हत्या की गई है। मौत के बाद हादसे का रूप दिया गया है। मेरी बेटी के मौत का जिम्मेदार उसका पति और सास-ससुर है।
पुलिस को किया गुमराह
सूत्रोंं की माने तो पति ने मृतका की मौत का कारण आत्महत्या पुलिस को बताया था, जिसके बाद पुलिस ने जब जांच की तो जहां से रस्सी बांधना बताया गया वहां ऐसा कोई निशान नहीं मिला। इतना ही नहीं एक कटार भी पुलिस ने मौके से जब्त की, जब पति से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने काबूल लिया, बोला उसको पत्नी के चरित्र खराब था, यदि वह उसे नहीं मारता तो पत्नी उसे मरवा देती, रात में भी हुए झगड़े के बाद पत्नी ने उस पर कटार से हमला किया था लेकिन बचाव में पत्नी के ही कटार लग गई और गला दबा कर उसने हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है, मामले की जांच की जा रही है, पुलिस ने पति को गिरफ्त में ले लिया है।
०००००००००००००